scriptऐश्वर्या ने अपने कॅरियर के 20 साल किए पूरे, रेखा ने लिखी EMOTIONAL चिठ्ठी | rekha write emotional letter to aishwarya rai bachchan on her success | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या ने अपने कॅरियर के 20 साल किए पूरे, रेखा ने लिखी EMOTIONAL चिठ्ठी

मैगजीन में ऐश्वर्या के लिए उनकी ‘मां’ कहलाए जाने वाली अभिनेत्री रेखा ने एक दिल को छू लेने वाला खत लिखा।

Mar 17, 2018 / 04:27 pm

Riya Jain

aishwarya rai and rekha

aishwarya rai and rekha

बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कॅरियर के 20 साल पूरे कर चुकी हैं। उनका नाम देश के टॅाप स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। ऐश्वर्या ने साल 1997 में तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। इसी साल उन्होंने फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॅालीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्में उनके कॅरियर की फ्लॅाप फिल्में साबित हुईं। लेकिन साल 1999 में आई निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ ने ऐश कि किस्मत बदल दी और वह रातोंरात स्टार बन गईं।

हाल में एक मशहूर मैगजीन ने पूर्व ‘विश्व सुंदरी’ रहीं ऐश्वर्या को अपने कॅरियर के 20 साल पूरे होने पर सम्मानित किया। इसी के साथ मैगजीन में ऐश्वर्या के लिए उनकी ‘मां’ कहलाए जाने वाली अभिनेत्री रेखा ने एक दिल को छू लेने वाला खत लिखा। इस खत में रेखा के ऐश को लेकर जज्बात साफतौर पर देखे जा सकते हैं। पढ़े पूरी चिठ्ठी…

”मेरी ऐश”

”तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह है जो बिना किसी ढोंग या बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है और अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।तुम इस बात की जीती-जागती मिसाल हो कि साहस सभी विशेषताओं में सबसे महत्वपूर्ण है, हिम्मत के बिना नैतिकता का लगातार पालन नहीं कर सकते। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और अचंभित रूप से ऊंचाई हासिल की है। जितने भी रोल मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया। पर अराध्या की अम्मा का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार। जीते रहो।”

”रेखा”

बता दें ऐश्वर्या राय रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं। जब फिल्म ‘जज्बा’ के लिए रेखा उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं, तब ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है।’ इस बात के जवाब में रेखा ने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको पुरस्कार देती रहूं।’

ऐश्वर्या न केवल एक अच्छी अदाकारा हैं बल्कि वह उन महिलाओं में एक हैं जिसने वक्त रहते एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी बहू और एक अच्छी मां का फर्ज अदा किया है। अपने काम के साथ-साथ जिस तरह ऐश ने अपने परिवार और बेटी को संभाला है वह काबीले तारीफ है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या ने अपने कॅरियर के 20 साल किए पूरे, रेखा ने लिखी EMOTIONAL चिठ्ठी

ट्रेंडिंग वीडियो