हाल में एक मशहूर मैगजीन ने पूर्व ‘विश्व सुंदरी’ रहीं ऐश्वर्या को अपने कॅरियर के 20 साल पूरे होने पर सम्मानित किया। इसी के साथ मैगजीन में ऐश्वर्या के लिए उनकी ‘मां’ कहलाए जाने वाली अभिनेत्री रेखा ने एक दिल को छू लेने वाला खत लिखा। इस खत में रेखा के ऐश को लेकर जज्बात साफतौर पर देखे जा सकते हैं। पढ़े पूरी चिठ्ठी…
”मेरी ऐश”
”तुम्हारे जैसी महिला उस नदी की तरह है जो बिना किसी ढोंग या बनावट के आगे बढ़ते रहना चाहती है और अपनी मंजिल पर इस इरादे के साथ पहुंचती है कि वह अपनी पहचान खोने नहीं देगी।तुम इस बात की जीती-जागती मिसाल हो कि साहस सभी विशेषताओं में सबसे महत्वपूर्ण है, हिम्मत के बिना नैतिकता का लगातार पालन नहीं कर सकते। तुम अपने आप में संपूर्ण हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है। कई रुकावटों को पार किया और अचंभित रूप से ऊंचाई हासिल की है। जितने भी रोल मिले, तुमने उन्हें बेहतरीन तरीके से निभाया। पर अराध्या की अम्मा का तुम्हारा किरदार मुझे सबसे ज्यादा खुशी देता है। तुम्हारे लिए बेइंतहा खुशी की दुआ करती हूं। बहुत सारा प्यार। जीते रहो।”
”रेखा”
बता दें ऐश्वर्या राय रेखा को ‘मां’ कहकर पुकारती हैं। जब फिल्म ‘जज्बा’ के लिए रेखा उन्हें अवॉर्ड दे रही थीं, तब ऐश्वर्या ने कहा था, ‘मां से इस पुरस्कार को पाना सम्मान की बात है।’ इस बात के जवाब में रेखा ने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि कई सालों तक आपको पुरस्कार देती रहूं।’
ऐश्वर्या न केवल एक अच्छी अदाकारा हैं बल्कि वह उन महिलाओं में एक हैं जिसने वक्त रहते एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी बहू और एक अच्छी मां का फर्ज अदा किया है। अपने काम के साथ-साथ जिस तरह ऐश ने अपने परिवार और बेटी को संभाला है वह काबीले तारीफ है।