script1 या 2 नहीं बल्कि 12 बच्चे पैदा करना चाहती थीं रेखा, सामने आए शादी से जुड़े कई SECRETS… | rekha want 12 kids when she got married know intresting facts | Patrika News
बॉलीवुड

1 या 2 नहीं बल्कि 12 बच्चे पैदा करना चाहती थीं रेखा, सामने आए शादी से जुड़े कई SECRETS…

एक समय था जब वो बहुत से बच्चे चाहती थीं। यह सब बातें उन्होंने 1984 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा था।

Jun 03, 2018 / 10:07 am

Riya Jain

rekha

rekha

बॅालीवुड की खूबसूरत अदाकारा रेखा आज अपनी जिंदगी में बिलकुल अकेली हैं। लेकिन सालों पहले उन्होंने अपने दिल की कई खास बातें मीडिया संग शेयर की थी। एक समय था जब वो बहुत से बच्चे चाहती थीं। यह सब बातें उन्होंने 1984 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं।

rekha

उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी फैंटसी है कि मेरे बहुत से बच्चे हों, लेकिन मैं आशा करती हूं कि ये सिर्फ फैंटसी बन कर ही न रह जाए। मेरी मम्मी हमेशा कहती हैं कि 30 साल की उम्र तक बच्चे हो जाने चाहिए। मुझे लगता है कि यह सही है। मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा शारीरिक रूप से मेरे साथ बड़ा हो। मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई कम्यूनिकेशन गैप होगा क्योंकि मैं बहुत फॉर्वर्ड हूं।

rekha

मैं 100 साल एडवांस में सोचती हूं। मुझे मेरे घर की प्राइवेसी बहुत पसंद है, लेकिन मैं चाहती हूं कि मेरे घर का खालीपन बच्चों से भर जाए। सोचिए, बच्चे सीढ़ियों पर दौड़ रहे हैं। लेकिन मुझे सिर्फ 2 बच्चे नहीं चाहिए। कम से कम 12। आगे उन्होंने कहा- ‘मुझे पछतावा है कि मेरी शादी नहीं हुई, बच्चे नहीं हुए। मैं अपने से छोटी उम्र की अपने दोस्तों को देखती हूं, जिनकी शादी हो गई है और बच्चे हो गए हैं। उन्हें देख कर अच्छा लगता है।’

rekha

हालांकि रेखा ने साफ तौर पर यह कह दिया था कि वह कभी बिना शादी के बच्चे पैदा नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं बिना शादी के कभी बच्चे पैदा नहीं करूंगी। हां, इसके निजी कारण हैं क्योंकि मैंने अपनी मम्मी को भुगतते हुए देखा है। मैंने उन्हें बिना पापा के बच्चे को पालते हुए देखा है। आज के समय में बच्चे बहुत स्वार्थी और डिमांडिंग हैं। डेढ़ महीने में उन्हें पता होता है कि उनके आस-पास कौन है। वो जागरुक होते हैं। मैं 16 साल की उम्र तक जागरुक नहीं थी। आप उन्हें पागल नहीं बना सकते। मुझे नहीं पता मेरा बच्चा कब होगा। हो सकता है कभी ना हो। हो सकता है बच्चा मुझे घरेलू कामों तक सीमित कर दे, लेकिन मेरे अलग सपने है।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 1 या 2 नहीं बल्कि 12 बच्चे पैदा करना चाहती थीं रेखा, सामने आए शादी से जुड़े कई SECRETS…

ट्रेंडिंग वीडियो