हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, वहीं के एक नागरिक ने अपना नाम उजाकर ना किए जाने की शर्त पर बताया है कि रेखा ने बीएमसी से उनका टेस्ट करने को मना कर दिया (Rekha denied BMC test for coronavirus) है। रेखा नहीं चाहती हैं कि उनका टेस्ट बीएमसी करे। उन्होंने कहा कि वो अपना कोरोना वायरस का टेस्ट खुद करवा लेंगी (Rekha tells BMC to get her own test done) और उसकी रिपोर्ट सबमिट कर देंगी। हालांकि ये हैरान करने वाली बात है कि जहां लोग कोरोना को लेकर इतने सतर्क हैं, शंका होने पर तुरंत अपनी जांच करवाते हैं। वहीं रेखा ने इसे खुद से कराने की बात कहकर क्यों मना कर दिया? रेखा (Rekha) का अभी तक इस बारे में कोई बयान भी सामने नहीं आया है।
बता दें कि इससे पहले करण जौहर (Karan Johar), जान्हवी कपूर (janhvi Kapoor), वरुण धवन जैसे सितारों के घर भी स्टाफ मेंबर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। लेकिन किसी भी स्टार को इसमें संक्रमित नहीं पाया गया। वहीं एक तरफ रेखा के घर में कोरोना की एंट्री हुई और दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी शनिवार देर रात कोरोना की चपेट में आ गए। दोनो ही स्टार्स का इलाज नानावती अस्पताल (Amitabh admitted in Nanavati hospital) में चल रहा है। पूरा देश और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।