scriptजब अक्षय से प्यार कर बैठी थीं रेखा, फिल्म के सेट पर हरकतें देख सब हुए थे हैरान, फिर ऐसे हुआ ब्रेकअप | Rekha Fell for Akshay Kumar both love story and break-up set of film k | Patrika News
बॉलीवुड

जब अक्षय से प्यार कर बैठी थीं रेखा, फिल्म के सेट पर हरकतें देख सब हुए थे हैरान, फिर ऐसे हुआ ब्रेकअप

Akshay Kumar Affair: अक्षय कुमार की एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन ने बताया क्यों टूटा था उनका रिश्ता।

Sep 04, 2023 / 03:01 pm

Priyanka Dagar

akshay_kumar_rekha_affair.jpg

अक्षय कुमार की जिंदगी को लेकर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया है खुलासा

Rekha Akshay Kumar: बॉलीवुड के एक्शन खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार का नाम इंडस्ट्री में हमेशा से ही कई लड़कियों के साथ जुड़़ चुका है। चाहे हो शिल्पा शेट्टी हो या प्रियंका चोपड़ा एक्शन खिलाड़ी का नाम हर किसी से जुड़ चुका है। खेर आज हम इन सबकी बातें नहीं आपको ऐसी ही अक्षय कुमार की दीवानी एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, तो आईये जानते हैं वो कौन फेमस एक्ट्रेस है…
अक्षय के प्यार में पागल थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस (Akshay Kumar And Rekha Affair)
अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते हैं ऐसे में उनका नाम कई हिरोइनों के साथ अक्सर जुड़ता रहा है ऐसे में एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका पूरा बॉलीवुड दीवाना है जिनके खुद बॉलीवुड के बिग बॉस यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी दीवाने रहे हैं वह अक्षय कुमार को दिल दे बैंठी थीं। वो कोई है नहीं बल्कि वेटरन एक्ट्रेस रेखा हैं।
जी, हां एक वक्त ऐसा था, जब रेखा और अक्षय का नाम एक साथ जुड़ने लगा था। ऐसी खबरें उड़ने लगी थीं कि रेखा खुद से 13 साल छोटे अक्षय के प्यार में पड़ गई हैं। जबकि उस वक्त अक्षय कुमार, रवीना टंडन के साथ रिश्ते में थे क्या था पूरा किस्सा, चलिए आपको बताते हैं।
msg1822108393-37133.jpg
ऐसे रेखा ने किया था अपने प्यार का इजहार
ये किस्सा साल 1996 का है, जब अक्षय कुमार, रेखा और रवीना टंडन की फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई थी। इस फिल्म में अक्षय और रेखा के कई इंटीमेट सीन्स थे, जो खूब चर्चा में भी आए थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा का अक्षय की ओर झुकाव देखा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेखा, अक्षय को पसंद करने लगी थी, वो उनके लिए अपने घर से खाना भी लेकर आया करती थीं, जबकि उस वक्त अक्षय और रवीना एक दूसरे को डेट कर रहे थे। 90 के दशक के आखिर में रवीना और अक्षय ने सगाई भी कर ली थी, हालांकि उनका रिश्ता भी नहीं टिका और रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली।
msg1822108393-37134.jpg
रवीना टंडन ने कुछ ऐसे किया था खुलासा (Akshay Kumar and Raveena Tandon Breakup)
सिनेबिट्स को दिए इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि उस समय अगर उस अभिनेत्री को पता था कि हम दोनों रिश्ते में हैं और वह फिर भी अक्षय के नजदीक आ रही हैं, तो मैं चीजों को संभालने की कोशिश करती, लेकिन अक्षय जानते थे कि परिस्थिति को कैसे संभालना है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जब अक्षय से प्यार कर बैठी थीं रेखा, फिल्म के सेट पर हरकतें देख सब हुए थे हैरान, फिर ऐसे हुआ ब्रेकअप

ट्रेंडिंग वीडियो