दरअसल, दिल बेचारा टाइटल ट्रैक में एक जगह सुशांत सिंह राजपूत एनबीए लैजेंड Reggie Miller की जर्सी पहने नज़र आ रहे हैं। 31 नंबर की यह जर्सी अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर Reggie Miller की है। अब उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। Reggie Miller ने सुशांत के लिए लिखा, ‘उनकी यादें और उनके मूव्स हमेशा जिंदा रहेंगे, चले गए लेकिन भूल नहीं सकते।’ दिल बेचारा नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इस रिएक्शन पर एक वीडियो साझा किया है। वहीं, फिल्म में सुशांत की कोस्टार संजना संघी (Sanjana Sanghi) ने भी Reggie Miller की प्रतिक्रिया को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया है।
आपको बता दें कि Dil Bechara Film से एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में वह किज़ी बासू के रोल में हैं। जो कि कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीच उनकी मुलाकात जिंदादिल मैनी यानी सुशांत सिंह राजपूत से होती है। दोनों की लव स्टोरी कैसे पनपती है यह फिल्म की कहानी है। सुशांत की आखिरी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मुहिम चलाई थी कि इसे थियेटर में रिलीज किया जाए लेकिन अब ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) पर 24 जुलाई को रिलीज हो रही है।