scriptतुम्बाड का री-रिलीज ट्रेलर जारी!13 सितंबर को बड़ी स्क्रीन पर देखिए मास्टरपीस | Re-release trailer of Tumbbad is out Watch this masterpiece on the big screen on 13th September | Patrika News
बॉलीवुड

तुम्बाड का री-रिलीज ट्रेलर जारी!13 सितंबर को बड़ी स्क्रीन पर देखिए मास्टरपीस

ट्रेलर फिल्म की भयानक और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है, जहां हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है।

मुंबईSep 04, 2024 / 04:24 pm

Vikash Singh

“तुम्बाड” की री-रिलीज़ के साथ, सोहम शाह ने आज एक नया ट्रेलर जारी किया है। Eros Now द्वारा प्रस्तुत इस ट्रेलर में 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में लौट रही इस फिल्म का एक आकर्षक पूर्वावलोकन देखने को मिला है। 2018 में आई इस फिल्म ने जबरदस्त असर छोड़ा था, और यह नया ट्रेलर दिखाता है कि क्यों यह आज भी खास है।
ट्रेलर फिल्म की भयानक और कल्पनाशील दुनिया में ले जाता है, जहां हॉरर और फैंटेसी का अनोखा मेल देखने को मिलता है। फिल्म की सुंदर डिजाइन और साउंड को ट्रेलर में बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है, जो दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाता है।

64वें फिल्म फिल्मफेयर अवार्ड्स

इस री-रिलीज़ के साथ, पुरानी फैंस और नए दर्शकों को “तुम्बाड” का अनुभव करने का एक नया मौका मिलेगा। फिल्म ने 64वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में कई पुरस्कार जीते थे, और यह 75वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार प्रदर्शित हुई थी।
राही अनिल बारवे द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, आन्नंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने किया है। फिल्म में सोहम शाह, ज्योति माल्शे और Anita Date-Kelkar के शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है।
“तुम्बाड” 2024 में किसी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे सिनेमाघर में ही देख सकते हैं। 13 सितंबर 2024 को याद रखें और ट्रेलर देखकर जानिए कि “तुम्बाड” क्यों एक अनोखी फिल्म है!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / तुम्बाड का री-रिलीज ट्रेलर जारी!13 सितंबर को बड़ी स्क्रीन पर देखिए मास्टरपीस

ट्रेंडिंग वीडियो