scriptVikramarkudu: रवि तेजा की ‘विक्रमार्कुडु’ फिर से करेगी धमाका, 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी | Ravi Teja Vikramarkudu will explode again returning to the big screen after 18 years | Patrika News
बॉलीवुड

Vikramarkudu: रवि तेजा की ‘विक्रमार्कुडु’ फिर से करेगी धमाका, 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विक्रमार्कुडु’ को 27 जुलाई को तेलुगु राज्यों के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया जाएगा। निर्माताओं ने इसके लिए नया ट्रेलर भी जारी किया है, जिसने दर्शकों में फिर से उत्साह भर दिया है।

मुंबईJul 21, 2024 / 09:36 am

Vikash Singh

तेलुगु सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रमार्कुडु’ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। साल 2006 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसे आज भी तेलुगु सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्शन ड्रामा फिल्मों में गिना जाता है। एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ रवि तेजा के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि इसे अन्य भाषाओं में भी रिमेक किया गया।

फिर से होगी रिलीज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘विक्रमार्कुडु’ को 27 जुलाई को तेलुगु राज्यों के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया जाएगा। निर्माताओं ने इसके लिए नया ट्रेलर भी जारी किया है, जिसने दर्शकों में फिर से उत्साह भर दिया है। ट्रेलर में कॉमेडी, एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल रहा है, जो फिल्म की मूल भावना को बखूबी दर्शाता है।

कलाकार और संगीत

फिल्म में रवि तेजा के साथ-साथ प्रकाश राज, विनीत कुमार, ब्रह्मानंदम, रुथिका, राजीव कनकला, रघुबाबू और अजय जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का संगीत एमएम कीरावणी ने दिया है, जो फिल्म के हर दृश्य को और भी प्रभावशाली बनाता है।

हिंदी रिमेक

तेलुगु में ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद, ‘विक्रमार्कुडु’ को हिंदी में ‘राउडी राठौर’ नाम से रिमेक किया गया था, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

एस एस राजामौली का वर्क फ्रंट

एस एस राजामौली की बतौर निर्देशक आखिरी रिलीज फिल्म ‘आरआरआर’ थी, जिसने भी शानदार सफलता हासिल की थी। अब वह महेश बाबू के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए एक और बड़ी खबर है।
रवि तेजा की ‘विक्रमार्कुडु’ का दोबारा रिलीज होना उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। इस फिल्म ने न सिर्फ उनके करियर को नया मोड़ दिया बल्कि आज भी इसे याद किया जाता है। अब देखना होगा कि 18 साल बाद भी यह फिल्म बड़े पर्दे पर कितना धमाल मचाती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Vikramarkudu: रवि तेजा की ‘विक्रमार्कुडु’ फिर से करेगी धमाका, 18 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो