Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #BoycottBrahmastra
रवि किशन ने आगे कहा कि ‘उनका एक बड़ा परिवार है, जिसकी देखभाल उन्हीं को करनी है. अब मैं महंगा ऐक्टर हूं. मैंने अपनी फीस 10 गुना बढ़ा दी है, क्योंकि मैं लोगों की देखभाल और सोशल वर्क के लिए अपनी जेब से खर्च कर रहा हूं. मेकर्स भी अब मुझे खुशी-खुशी पे कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें मेरी डेट्स चाहिए’. रवि किशन ने बॉलिवुड की ‘आतंक’, ‘आर्मी’, ‘तेरे नाम’, ‘लक’, ‘जख्मी दिल’, ‘आग और चिंगारी’, ‘उधार की जिंदगी’, ‘कुदरत’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘दूल्हा मिलल दिलदार’, ‘हम तो हो गए तोहार’, ‘कानून हमारा मुट्ठी में’ और ‘मेरा भारत महान’ जैसी दर्जनों फिल्मों में काम किया है.
साथ ही रवि किशन टीवी शो ‘विष्णु पुराण’, ‘हेलो इंस्पेक्टर’ और ‘जय हनुमान’ में भी नजर आ चुके हैं. साथ ही वो कई वेब सीरीज ‘रंगबाज’, ‘मत्स्य कांड’ और The Whistleblower में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा भी उन्होंने साउथ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, जिसके बाद आने वाले समय में वे ‘कैप्सूल गिल’, ‘सूर्या’, AK47 के अलावा दो तेलुगू फिल्मों में नजर आएंगे, जिनकी उन्होंने हाल ही शूटिंग की है. इसके अलावा रवि किशन जल्द ही ‘मत्स्य कांड’ के दूसरे सीजन की शूटिंग करेंगे. इतना ही नहीं उनके पास अभी कई और प्रोजेक्ट्स हैं.