रवीना टंडन के स्टैंड को लेकर कई यूजर्स सच बोलने के लिए उनका आभार जता रहे हैं। बता दें कि रवीना ने ट्वीट (Raveena Tandon viral tweet) करते हुए कहा था कि सफाई करने का ये बिल्कुल सही बात है। मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। ये यूवाओं और आगे आने वाली पीढ़ी की मदद करेगा। यहीं से शुरुआते करें, धीरे-धीरे ये हर सेक्टर की तरफ बढ़ेगा। इसे जड़ से उखाड़ दें। गुनहगारों, ड्रग का इस्तेमाल करने वालों, डीलर्स/सप्लायर्स सभी को सजा दें। वो बड़े लोग जो निशाने पर हैं आंख बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।
रवीना के ट्वीट के बाद फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा- यही कारण है कि हम इंडियंस आपको प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं। आप बॉलीवुड का कीमती नगीना हो। आप हम लोगों के लिए आदर्श और इंस्पिरेशन हैं। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे। एक यूजर ने लिखा- अच्छा लगा ये देखकर कि आपके जैसी एक्ट्रेसे इस कदम को सपोर्ट कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा- एक समझदार एक्टर की तरफ से स्वागत मैसेज, रवीना मैम आपके लिए सम्मान। तो एक यूजर ने कहा कि आपको सलाम है रवीना टंडन मैम एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ कोई बोला तो सही वेलकम है आपका सच बोलने के लिए।
बता दें कि अब तक ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), दीया मिर्जा (Dia Mirza), रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और सिमोन खंबाटा जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है।