रवीना टंडन भी अपने परिवार के साथ घर के अंदर रहकर लोगों को सोशल मीडिया जरिए जागरूक करती रहती है। अभी हाल ही में रवीना टडंन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक बिल्ली खेलती हुई नजर आ रही है। उस बिल्ली को खिलाने के लिए इतनी अच्छी ट्रेनिंग दी गई है कि वो फेके समान को तुंरत उठा कर दे देती है। लेकिन ऐसा बार बार करने से वो थक जाती है। और दोबारा नही लाती।
जिसके बाद दूसरे वीडियो में वो फिर वही प्रक्रिया करने लगती है। बिल्ली के इस कारनामें को देख फैंस भी इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। सचमुच टेलेंट से भरपूर है यह बिल्ली।