सीसीटीवी से मिली यह जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना पर लगे मारपीट के आरोप के बारे में पुलिस ने कहा, ”सीसीटीवी फुटेज चेक की गई है और ये पता चला है कि रवीना का ड्राइवर गाड़ी बैक कर रहा था। पीछे से मोहम्मद का परिवार सड़क पार कर रहा था। तभी उन लोगों ने ड्राइवर को रोका और कहा कि गाड़ी बैक करने से पहले ये चेक करना चाहिए कि कोई गाड़ी के पीछे है तो नहीं। उसके बाद बहस शुरू हो गई। बहस के बीच गाली-गलौज भी हुई। उसके बाद रवीना वहां ये देखने पहुंची कि आखिर क्या हुआ है। वहीं, जब उन्होंने भीड़ से ड्राइवर को बचाने की कोशिश की तो फिर लोगों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। जिसके बाद रवीना ने खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।यह भी पढ़ें: रवीना टंडन पर लगा मारपीट का आरोप, नशे में चूर दिखी एक्ट्रेस! Video वायरल