scriptRaveena Tandon Instagram: रवीना टंडन ने शेयर की लंदन डायरी, साथ में दिखे एक्टर संजय कपूर | raveena tandon enjoying London diaries with sanjay kapoor | Patrika News
बॉलीवुड

Raveena Tandon Instagram: रवीना टंडन ने शेयर की लंदन डायरी, साथ में दिखे एक्टर संजय कपूर

Raveena Tandon Latest Instagram Post: रवीना टंडन ने लंदन ट्रिप की फोटो और वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। रवीना टंडन की इन फोटोज में संजय कपूर भी नजर आ रहे हैं।

मुंबईSep 20, 2024 / 03:08 pm

Kirti Soni

रवीना टंडन- संजय कपूर

रवीना टंडन- संजय कपूर

Raveena Tandon Latest Instagram Post: मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने लंदन यात्रा की फोटो शेयर करके सोशल मीडिया का पारा चढ़ा दिया है। इन फोटोज में अभिनेता संजय कपूर भी उनके साथ दिख रहे हैं। इस पोस्ट में वह दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ इंजॉय करती दिख रही हैं। साथ ही इन तस्वीरों में अद्भुत लंदन शहर भी दिख रहा है।

रवीना टंडन इंस्टाग्राम लेटेस्ट पोस्ट

रवीना टंडन ने यह तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कीं। तस्वीरों में वह सफेद शर्ट और हरे रंग की स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप भी किया हुआ है। अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इस पोस्ट में उनके साथ उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीर वर्धन भी दिख रहे हैं। राशा मिनी ड्रेस और स्टाइलिश काले कोट में सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। अभिनेता संजय कपूर और उनके बेटे जहान भी इस पोस्ट को मेमोरेबल बना रहे हैं। रवीना ने अपने इस पोस्ट में लंदन डायरीज और फ्रेंड्स लाइक फैमिली हैशटैग के साथ कैप्शन दिया, “जस्ट बी…।”

रवीना टंडन ने एक्शन फिल्म से की शुरुआत

रवीना टंडन फिल्म वितरक अनिल थडानी की पत्नी हैं। 1995 में उन्होंने पूजा और छाया नामक दो लड़कियों को शादी से पहले गोद लिया था। रवीना मशहूर निर्देशक रवि टंडन की बेटी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1991 में एक्शन फिल्म ‘पत्थर के फूल’ की थी। रवीना टंडन ने ‘दिलवाले’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘जिद्दी’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़ें
बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो

रवीना टंडन कन्नड़ फिल्म में भी किया है काम

 रवीना टंडन ने कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में काम किया है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले किया। इस फिल्म में यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने काम किया था। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने विवेक बुडाकोटी द्वारा निर्देशित और अरबाज खान द्वारा निर्मित कानूनी ड्रामा फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में भी अभिनय किया है। इसमें मानव विज, चंदन रॉय सान्याल, सतीश कौशिक, अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी और अन्य प्रमुख भूमिका निभाई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Raveena Tandon Instagram: रवीना टंडन ने शेयर की लंदन डायरी, साथ में दिखे एक्टर संजय कपूर

ट्रेंडिंग वीडियो