फिल्मी परिवार से हैं रत्ना पाठक
रत्ना पाठक फिल्मी परिवार से बिलोंग करती हैं उनकी मां दीना पाठक और बहन सुप्रिया पाठक भी मनोरंजन इंडस्ट्री की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। रत्ना का जन्म 18 मार्च, 1963 में हुआ था। रत्ना ने दिल्ली के नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा ली। इसके अलावा ‘मिर्च मसाला’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी रत्ना ने टीवी कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। इसी से बाद उन्हें एक खास पहचान भी मिली।
13 साल बड़े अभिनेता की शादी
रत्ना पाठक दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं। ये नसीरुद्दीन शाह की दूसरी शादी थी। दोनों ने फिल्म ‘जाने तु या जाने ना’ में भी पति-पत्नी का किरदार निभाया था। रत्ना ने कई रशियन प्लेज मेंं भी काम किया। बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुकी हैं और खास तौर पर इन्हें टीवी शो के लिए पहचाना जाता है। रत्ना ने खुद से 13 बड़े अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की है।
जूस की दुकान से शुरु हुई लवस्टोरी
रत्ना और नसीरुद्दीन शाह की लव स्टोरी एक जूस की दुकान से शुरू हुई थी। यानी की इस जोड़ी की लव स्टोरी फिल्मी ही है। एक दिन की बात है जब नसीर और रत्ना की मुलाकात एक जूस की दुकान पर हुई। रत्ना की मां फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती थी, इसलिए उनके लिए बॉलीवुड कोई नया नहीं था। नसीर की ये दूसरी पत्नी है, उनकी पहली पत्नी का नाम परवीन था। इसके बाद दोनों ने साधारण तरीके से शादी कर ली और आज दोनों ही काफी खुश भी हैं।