scriptजूस की दुकान से शुरु हुई रत्ना की लव स्टोरी, 13 साल बड़े इस अभिनेता से की शादी, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी | ratna pathak birthday special known facts about ratna love story | Patrika News
बॉलीवुड

जूस की दुकान से शुरु हुई रत्ना की लव स्टोरी, 13 साल बड़े इस अभिनेता से की शादी, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक की पहली मुलाकात 1975 में हुई थी….

Mar 19, 2019 / 10:39 am

भूप सिंह

Ratna Pathak

Ratna Pathak

टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस Ratna Pathak Shah आज अपना 62वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। भले ही रत्ना 62 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज भी एक्टिंग में मामले उतनी ही फिट है जितनी 16 साल की उम्र में थीं। आइए जानते हैं उनके बर्थडे पर उनसे जुड़े कुछ अननॉन फैक्ट्स…

Ratna Pathak Shah

फिल्मी परिवार से हैं रत्ना पाठक
रत्ना पाठक फिल्मी परिवार से बिलोंग करती हैं उनकी मां दीना पाठक और बहन सुप्रिया पाठक भी मनोरंजन इंडस्ट्री की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। रत्ना का जन्म 18 मार्च, 1963 में हुआ था। रत्ना ने दिल्ली के नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से एक्टिंग की शिक्षा ली। इसके अलावा ‘मिर्च मसाला’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी रत्ना ने टीवी कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। इसी से बाद उन्हें एक खास पहचान भी मिली।

Ratna Pathak Shah

13 साल बड़े अभिनेता की शादी
रत्ना पाठक दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की पत्नी हैं। ये नसीरुद्दीन शाह की दूसरी शादी थी। दोनों ने फिल्म ‘जाने तु या जाने ना’ में भी पति-पत्नी का किरदार निभाया था। रत्ना ने कई रशियन प्लेज मेंं भी काम किया। बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुकी हैं और खास तौर पर इन्हें टीवी शो के लिए पहचाना जाता है। रत्ना ने खुद से 13 बड़े अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से शादी की है।

Ratna Pathak Shah

जूस की दुकान से शुरु हुई लवस्टोरी
रत्ना और नसीरुद्दीन शाह की लव स्टोरी एक जूस की दुकान से शुरू हुई थी। यानी की इस जोड़ी की लव स्टोरी फिल्मी ही है। एक दिन की बात है जब नसीर और रत्ना की मुलाकात एक जूस की दुकान पर हुई। रत्ना की मां फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती थी, इसलिए उनके लिए बॉलीवुड कोई नया नहीं था। नसीर की ये दूसरी पत्नी है, उनकी पहली पत्नी का नाम परवीन था। इसके बाद दोनों ने साधारण तरीके से शादी कर ली और आज दोनों ही काफी खुश भी हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / जूस की दुकान से शुरु हुई रत्ना की लव स्टोरी, 13 साल बड़े इस अभिनेता से की शादी, अब जी रही हैं ऐसी जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो