scriptरश्मि देसाई बालों में फूल, मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर ढहा रही ऐसा कहर….. | Rashmi desai indian outfit look goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

रश्मि देसाई बालों में फूल, मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर ढहा रही ऐसा कहर…..

रश्मि देसाई बालों में फूल, मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर ढहा रही ऐसा कहर…..

Oct 21, 2020 / 06:39 pm

Subodh Tripathi

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई

अभिनेत्री और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही उन्होंने अपने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। जिसमें उनका ग्लैमरस और गार्जियस लुक फैन्स को जमकर पसंद आ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर वायरल हो रही है।
आपको बता दें कि रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्चर्स शेयर की है। जिसमें वह गोल्डन ब्लू कलर की साड़ी पहने हुए इंडियन ट्रेडिशनल लुक में लोगों का मन मोह रही है। इन साड़ियों के साथ उन्होंने चूड़ियां ,कानों में झुमके और बालों में फूल लगा रखे हैं। जिससे उनकी खूबसूरती को चार चांद लग गए हैं। इसी के साथ उन्होंने हाथों में मेहंदी भी लगा रखी है जिससे वह नई नवेली दुल्हन की तरह नजर आ रही है। क्योंकि उनकी मांग भी सिंदूर से भरी हुई है। ऐसा लग रहा है जैसे कि उनकी हाल ही में शादी हुई हो।
रश्मि के इस लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और कैप्शन में लिख रहे हैं, “यूपी की ब्यूटी” इससे पहले भी रश्मि देसाई ने राजस्थानी और साउथ इंडियन लुक में अपने फोटो शेयर किए थे, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रश्मि देसाई बालों में फूल, मांग में सिंदूर और साड़ी पहनकर ढहा रही ऐसा कहर…..

ट्रेंडिंग वीडियो