scriptनेपोटिज्म को लेकर बोले रैपर रफ्तार- पैसे और शारीरिक शक्ति उन लोगों को डराने के लिए काफी है… | Rapper Raftaar statement over Nepotism in bollywood | Patrika News
बॉलीवुड

नेपोटिज्म को लेकर बोले रैपर रफ्तार- पैसे और शारीरिक शक्ति उन लोगों को डराने के लिए काफी है…

साथ ही उन्होंने कहा कि हमें असली प्रतिभा को तलाशने की और उसे मौका देने की जरूरत है फिर चाहे वह इनसाइडर हो या आउटसाइडर। साथ ही उनका मनना है कि पश्चिम दुनिया के विपरीत भारत में पक्षपात और भाई-भतीजावाद है

Jul 13, 2020 / 06:44 pm

Mahendra Yadav

rapper raftaar

rapper raftaar

बॉलीवुड रैपर रफ्तार (Rapper Raftar) ने नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर कहा कि आउटसाइडर और इनसाइडर की बहस को रोकने की जरूरत है। टैलेंट को मौका मिलना चाहिए फिर चाहे वो इंडस्ट्री से हो या बाहर से। रफ्तार ने कहा, ‘पैसे और शारीरिक शक्ति की ताकत उन लोगों को डराने के लिए काफी है जो म्यूजिक बिजनेस में नए आए हैं, लेकिन असली प्रतिभा हमेशा चमकती रहेगी। सच्ची शक्ति प्रशंसकों के हाथों में होती है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि हमें असली प्रतिभा को तलाशने की और उसे मौका देने की जरूरत है फिर चाहे वह इनसाइडर हो या आउटसाइडर। साथ ही उनका मनना है कि पश्चिम दुनिया के विपरीत भारत में पक्षपात और भाई-भतीजावाद है और हमें इसे जड़ से मिटाना होगा।
नेपोटिज्म को लेकर बोले रैपर रफ्तार- पैसे और शारीरिक शक्ति उन लोगों को डराने के लिए काफी है...
उन्होंने कहा, ‘जिस दिन हम कलाकारों को उनके सोशल मीडिया स्टेटस या उन्हें मिले बड़े अवॉर्डस या प्रोजेक्ट के आधार पर जज करना छोड़ देंगे उस दिन पक्षपात का यह पूरा सिस्टम खत्म हो जाएगा। कलाकारों की यह पीढ़ी अपनी क्षमता, अधिकार और व्यावसायिक मूल्यों को लेकर समझदार है। इसीलिए भाई-भतीजावाद और पक्षपात के पूरे आंदोलन को दर्शक मिल गए हैं, वरना पहले ये चीजें लोगों को पता ही नहीं चलती थीं।’

रफ्तार का मानना है कि पैसे और शारीरिक शक्ति की ताकत उन लोगों को डराने के लिए काफी है जो म्यूजिक बिजनेस में नए आए हैं। ‘ऑल ब्लैक’, ‘स्वैग मेरा देसी’ और ‘ढिशूम रैप’ के लिए मशहूर रफ्तार ने नेपोटिज्म पर कहा, ‘हमें इस पूरे इनसाइडर-आउटसाइडर बहस को रोकने की जरूरत है। कलाकारों की यह पीढ़ी अपनी क्षमता, अधिकार और व्यावसायिक मूल्यों को लेकर समझदार है। इसीलिए भाई-भतीजावाद और पक्षपात के पूरे आंदोलन को दर्शक मिल गए हैं, वरना पहले ये चीजें लोगों को पता ही नहीं चलती थीं। रफ्तार को फिलहाल एमटीवी रोडीज रिवॉल्यूशन में देखा जा रहा है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेपोटिज्म को लेकर बोले रैपर रफ्तार- पैसे और शारीरिक शक्ति उन लोगों को डराने के लिए काफी है…

ट्रेंडिंग वीडियो