बॉलीवुड

Amitabh Bachchan के रात 12 बजे के पोस्ट को देख हैरान हुए Ranveer Singh, बोले- ओह बच्चन साब, ये क्या कर रहे हैं आप

अमिताभ (Amitabh Bachchan )के पोस्ट को देख हैरान हुए रणवीर
अमिताभ(Amitabh Bachchan ) रात में पसंद करते हैं चॉकलेट को खाना

Sep 04, 2020 / 12:50 pm

Pratibha Tripathi

Amitabh Bachchan share post

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ) अपने अभिनय के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते है अपने पोस्ट में ज्यादातर वो अपनी जिंदगी से जुड़ी बातों को फैंस के साथ शेयर करते है इसके साथ ही अपने पिता की कविताओं के द्वारा अपने मन की बात को भी शेयर करना नही भूलते। अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोरोना की जगं जीती थी जिसकी जानकारी भी सोशल मीडिया के द्वारा उन्होंने दी थी अब वो स्वस्थ होकर घर वापस आ गए है और आने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में भी व्यस्त हो चुके है।

अभी हाल ही में बिग बी ने रात 12:00 बजे एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो चॉकलेट के स्वाद के बारे में बता रहे है। देर रात शेयर किए इस पोस्ट को देख रणवीर सिंह(Ranveer Singh) भी हैरान हो जाते है। अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायल हो रहा है।

दरअसल अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan ) को खाना खाने के बाद चॉकलेट खाना बेहद पंसद है। और इसी बात को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चॉकलेट की काफी तारीफ कर डाली। अमिताभ(Amitabh Bachchan ) ने इंस्टाग्राम पर इस चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, रात के 12 बजे इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि वे चॉकलेट को रात में खाना पसंद करते हैं।

फिर क्या था जैसे ही अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट वायरल हुआ, रणवीर सिंह(Ranveer Singh) ने फनी कमेंट करते हुए कहा, ओह बच्चन साब, ये क्या कर रहे हैं आप। रणवीर के इस कमेंट को देख फैंस भी खुश हो रहे हैं। रणवीर के कमेंट के बाद इस तस्वीर पर मौनी रॉय और कृति सेनन ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाए दे डाली।

कोरोना काल में अमिताभ और रणवीर के प्रोजेक्ट्स हुए प्रभावित
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 83 में नजर आने वाले है जो यह फिल्म रिलीज होने के लिए लटकी हुई है। इसके अलावा

रणवीर के पास करण जौहर का एक बड़ा प्रोजेक्ट तख्त भी है. इस फिल्म में वे विक्की कौशल, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे। रणवीर सिंह इसके अलावा यशराज बैनर तले कॉमेडी फिल्म जयेशभाई जोरदार में भी नजर आएंगे।वहीं अमिताभ अपनी फिल्म ब्रहास्त्र के चलते चर्चा में हैं। इस फिल्म में वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Amitabh Bachchan के रात 12 बजे के पोस्ट को देख हैरान हुए Ranveer Singh, बोले- ओह बच्चन साब, ये क्या कर रहे हैं आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.