सामने आ रही खबरों के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि ‘पुलिस को बताया गया कि एक्टर 16 अगस्त को वापस अपने आवास पर आएंगे, जिसके बाद टीम एक बार फिर से उनके आवास पर जाएगी और 22 अगस्त को समन जारी करेगी’। रवणीर सिंह के खिलाफ 26 जुलाई को मुंबई में न्यूज फोटोशूट को लेकर शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज की थी।
Raju Srivastava के हाथ-पैरों में दिखी हरकत, डॉक्टर बोले – ‘पहले से स्थिर’
बता दें कि एक्टर के खिलाफ ये शिकायत NGO के अध्यक्ष द्वारा की गई थी। तब मुंबई पुलिस द्वारा जारी एक नोट के मुताबिक एक्टर पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करके ‘बड़ी कमाई’ करने के लिए ‘छोटे बच्चों और बड़े पैमाने पर समाज पर एक खराब प्रभाव’ डालने का आरोप लगा है। इस बात के साथ ही उन पर महिलाओं की गरिमा को भी भंग करने की कोशिश का भी आरोप लगा है।
इस बारे में बात करते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘हम मामले में अपनी जांच के तहत चेंबूर पुलिस स्टेशन द्वारा दर्ज प्राथमिकी के संबंध में उनका बयान दर्ज करेंगे’। रणवीर पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292 (अश्लील पुस्तकों की बिक्री), 293 (युवा व्यक्तियों को अश्लील वस्तुओं की बिक्री) और 509 (महिलाओं की शील भंग करने का इरादा) के तहत धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।