एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Death) के द्वारा उठाए गए इस कदम से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस सदमें में हैं। सभी के लिए सुशांत सिंह की मौत को स्वीकार कर पाना काफी मुश्किल हो रहा है। लेकिन एक्टर के द्वारा उठाए गए इस सख्त कदम के बाद इंडस्ट्री में कई तरह के सवाल भी उठाए जा रहे है। जिसमें कई सेलेब्स इस बात को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रह रहे हैं कि इंडस्ट्री को कुछ नामी लोग अपने मन मुताबिक काम चलाते हैं।
अब सुशांत सिंह के साथ काम कर चुके एक्टर रणवीर शौरी (ranvir shorey tweets) का भी एक रिएक्शन सामने आया है। जिसमें उन्होनें ट्वीट के जरिए सुशांत सिंह के अंतिम संस्कार के बाद अपनी भड़ास ट्विटर के माध्यम से निकाली है।
रणवीर ने ट्वीट कर कहा, ”सुशांत (Sushant Singh Rajput dies) द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है। वो एक बड़ा गेम खेल रहा था जिसमें या तो जीत थी या फिर हार। लेकिन इस सब के बीच फिल्म इंडस्ट्री के गेटकीपर्स के बारे में बात होनी चाहिए।”
रणवीर ने अपने अगले ट्वीट में कहा,” जो खेल वो खेल रहे हैं उसके बारे में बात की जानी चाहिए। उन दोगले चेहरों के बारे में बात की जानी चाहिए,जो समय समय पर अपना रंग बदल देते हैं। और अपनी ताकत का उपयोग बेहद गैरजिम्मेदाराना तरीके से करते हैं, उसके बारे में बात की जानी चाहिए।”