मेकर्स ने 7 नवंबर को विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया था। फिल्म ‘सैम बहादुर’ के ट्रेलर में विक्की कौशल की एक्टिंग देखकर लोग काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए हैं। विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है। फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी का रोल निभा रही हैं। वहीं, फातिम सना शेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देंगी। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
वहीं फिल्म ‘एनिमल’ की बात करें तो रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं। संदीप रेड्डी ने इस फिल्म की कहानी को लिखा और डायरेक्ट किया है। इससे पहले उन्होंने शाहिद कपूर को लेकर ‘कबीर सिंह’ फिल्म बनाई थी, जो साल 2019 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब चार साल के गैप के बाद संदीप रेड्डी वांगा ‘एनिमल’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। जो रणबीर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। वहीं, सुरेश ओबेरॉय और शक्ति कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ये मूवी 1 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।