हिमेश रेशमिया ने जबदस्ती दिए पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानू मंडल, हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने के पैसे नहीं ले रही थीं, लेकिन उसके बाद भी हिमेश ने उन्हें जबरदस्ती पैसे दे दिए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘तुम्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।’ आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत में सलमान खान ने भी कहा है कि वह अपने फिल्म में रानू का गाना डालेंगे और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए भी वह गाना गा सकती है।’
लता का ‘प्यार का नगमा’ गा बनी स्टार
कुछ दिनों पहले रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हुआ था जिसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गई हैं। दरअसल, कोलकाता स्टेशन पर रानू मंडल, लता मंगेशकर का गाना ‘प्यार का नगमा’ गाती दिख रही थीं। वहीं उसके बाद सभी लोगों ने उनकी आवाज की तारीफ की और उनकी आवाज से हिमेश रेशमिया प्रभावित रह गए। जी हां, अब इसे सोशल मीडिया की ताकत ही कहा जा सकता है क्योंकि अब वह महिला ना सिर्फ मशहूर हो गई हैं, बल्कि म्यूजिक डायरेक्टर- सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। हिमेश उनकी आवाज से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें अपने फिल्म में गाने का चांस दिया। ऐसे में आज बॉलीवुड केलता का ‘प्यार का नगमा’ गा बनी स्टार
बड़े-बड़े सुपरस्टार रानू मंडल को अपने फिल्म के लिए गाना गाने के लिए कह रहे है और आज वह खूब फेमस हो गईं हैं। ऐसे में हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म का गाना तेरी मेरी कहानी गाने को रानू मंडल ने गाया है और यह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बन गया है।