scriptहिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को पहले गाने के लिए दी इतनी फीस, सुनकर चकरा जाएगा माथा, अब सलमान और अक्षय के साथ करेंगी काम | Ranu Mandal took such fee for her first song, you will be shocked | Patrika News
बॉलीवुड

हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को पहले गाने के लिए दी इतनी फीस, सुनकर चकरा जाएगा माथा, अब सलमान और अक्षय के साथ करेंगी काम

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल को म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने जबरदस्ती दी इतनी फीस, किसी को नहीं हो रहा यकीन….

Aug 26, 2019 / 12:42 pm

भूप सिंह

renu mandal

renu mandal

बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर भीख मांगने वाली गरीब औरत रानू मंडल को उनके सुरीले कंठ की वजह से बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाने का मौका मिला है। रानू ने बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर हिमेश रेशमिया की फिल्म से बॉलीवुड में सिंगिंग में डेब्यू किया है। उन्होंने हिमेश अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है। लेकिन इस गाने की रिकॉर्ड की एक झलक सामने आने के बाद दर्शकों के जहन में ये सवाल घर कर गया है कि आखिरकारी रानू को इस गाने के लिए कितने रुपए मिले होंगे। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास किया जाए तो रानू को इस गाने के लिए करीब 6-7 लाख रुपए मिले हैं जो वह लेना नहीं चाहती थीं।

renu mandal

हिमेश रेशमिया ने जबदस्ती दिए पैसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानू मंडल, हिमेश रेशमिया की फिल्म के लिए रिकॉर्ड किए गए गाने के पैसे नहीं ले रही थीं, लेकिन उसके बाद भी हिमेश ने उन्हें जबरदस्ती पैसे दे दिए। साथ ही उन्होंने कहा, ‘तुम्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता है।’ आपको बता दें कि हाल ही में एक बातचीत में सलमान खान ने भी कहा है कि वह अपने फिल्म में रानू का गाना डालेंगे और अक्षय कुमार की फिल्म के लिए भी वह गाना गा सकती है।’

renu mandal

लता का ‘प्यार का नगमा’ गा बनी स्टार
कुछ दिनों पहले रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबदस्त वायरल हुआ था जिसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गई हैं। दरअसल, कोलकाता स्टेशन पर रानू मंडल, लता मंगेशकर का गाना ‘प्यार का नगमा’ गाती दिख रही थीं। वहीं उसके बाद सभी लोगों ने उनकी आवाज की तारीफ की और उनकी आवाज से हिमेश रेशमिया प्रभावित रह गए। जी हां, अब इसे सोशल मीडिया की ताकत ही कहा जा सकता है क्योंकि अब वह महिला ना सिर्फ मशहूर हो गई हैं, बल्कि म्यूजिक डायरेक्टर- सिंगर हिमेश रेशमिया ने उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। हिमेश उनकी आवाज से बहुत प्रभावित हुए और उन्हें अपने फिल्म में गाने का चांस दिया। ऐसे में आज बॉलीवुड केलता का ‘प्यार का नगमा’ गा बनी स्टार
बड़े-बड़े सुपरस्टार रानू मंडल को अपने फिल्म के लिए गाना गाने के लिए कह रहे है और आज वह खूब फेमस हो गईं हैं। ऐसे में हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म का गाना तेरी मेरी कहानी गाने को रानू मंडल ने गाया है और यह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गाना बन गया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को पहले गाने के लिए दी इतनी फीस, सुनकर चकरा जाएगा माथा, अब सलमान और अक्षय के साथ करेंगी काम

ट्रेंडिंग वीडियो