रानू मंडल को अपनी फैन के साथ ऐसा बर्ताव करता देख लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रानू मंडल कुछ सामान खरीद रही हैं। इतने में हाथ में मोबाइल लिए एक लेडी पीछे आती हैं और रानू मंडल के हाथ को छूकर एक फोटो की रिक्वेस्ट करती हैं। लेकिन रानू फोटो खिंचवाने के बजाए फैन पर भड़क जाती हैं और छूने को लेकर सवाल-जवाब करने लगती हैं। रानू मंडल के ऐसे बर्ताव वो महिला भी हैरान रह जाती है। इस वीडियो के सामने आते ही ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर रानू मंडल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। बता दें इससे पहले रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान स्टारर ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ का गाना ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाया था। उनका ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। आपको बता दें कि रानू मंडल को एक शख्स ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते हुए देखा और विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जिसके बाद से रानू मंडल की आवाज के लाखों करोड़ो लोग दीवाने हो गए।