बॉलीवुड

WHAT! शाहरुख संग रोमांटिक सीन्स करने से डरती थी रानी, बताई ये खास वजह…

बता दें हाल में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शाहरुख संग काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे शाहरुख खान ही हैं जिनसे…

Feb 11, 2018 / 10:55 am

Riya Jain

shahrukh khan and rani mukherji

बॅालीवुड की ये जानी मानी जोड़ी आज भी याद की जाती है। कुछ कुछ होता है से लेकर कभी अलविदा ना कहना तक शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अपनी शानदार कैमिस्ट्री को लेकर उन दिनों काफी चर्चा में रहा करते थे। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों की शुरुआत कैसे हुई थी। बता दें हाल में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने शाहरुख संग काम करने का अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि वे शाहरुख खान ही हैं जिनसे उन्होंने असल तरीके रोमांस करना सीखा है।

 

इसके अलावा रानी ने कहा कि, “शाहरुख से मैंने रोमांस करना सीखा है। कुछ कुछ होता ही शूटिंग के दौरान एक सीन में शाहरुख को मेरे गाल पर किस करना था। जैसे ही शाहरुख मेरे पास आते मैं भाग जाती थी। क्योंकि तब मैं काफी शर्मीली हुआ करती थी।”

 

shahrukh khan and rani mukherji

अब खेर जो भी था आज शाहरुख और रानी अपनी सुपर डुपर कैमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं। बता दें इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोश्नस में व्यस्त हैं। अगर फिल्म हिचकी की बात करें तो बता दें इस फिल्म में रानी नैना माथुर का किरदार निभा रही हैं। नैना टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी से पीढ़ित हैं। इस कारण उन्हें लगातार हिचकी आती है जो उसके करियर के लिए एक रूकावट बन जाती है। लेकिन बाद में वो इसी वीकनेस को अपनी स्ट्रेंथ बना लेती है, और इसी पर आधारित कहानी है, हिचकी।

बता दें सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये फिल्म 23 फरवरी को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

 

shahrukh khan and rani mukherji

इसके अलावा अगर शाहरुख खान की बात करें तो जल्द ही शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो लेकर आ रहे हैं।इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख खान एक बोने का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं। वहीं अगर कैटरीना की बात करें तो इनका किरदार तो सब से निराला है। जी बता दें कैटरीना फिल्म जीरो में पियक्कड़ बनी हैं। बिना शराब के तो वे रह नहीं पाती हैं। शराब से उसकी जिंदगी पर असर पड़ रहा है और वह बुरी लत से छुटकारा पाने की कोशिश में लगी रहती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / WHAT! शाहरुख संग रोमांटिक सीन्स करने से डरती थी रानी, बताई ये खास वजह…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.