इसके अलावा रानी ने कहा कि, “शाहरुख से मैंने रोमांस करना सीखा है। कुछ कुछ होता ही शूटिंग के दौरान एक सीन में शाहरुख को मेरे गाल पर किस करना था। जैसे ही शाहरुख मेरे पास आते मैं भाग जाती थी। क्योंकि तब मैं काफी शर्मीली हुआ करती थी।”
अब खेर जो भी था आज शाहरुख और रानी अपनी सुपर डुपर कैमिस्ट्री के लिए मशहूर हैं। बता दें इन दिनों रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोश्नस में व्यस्त हैं। अगर फिल्म हिचकी की बात करें तो बता दें इस फिल्म में रानी नैना माथुर का किरदार निभा रही हैं। नैना टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी से पीढ़ित हैं। इस कारण उन्हें लगातार हिचकी आती है जो उसके करियर के लिए एक रूकावट बन जाती है। लेकिन बाद में वो इसी वीकनेस को अपनी स्ट्रेंथ बना लेती है, और इसी पर आधारित कहानी है, हिचकी।
बता दें सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस कर रहे हैं और ये फिल्म 23 फरवरी को बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।
इसके अलावा अगर शाहरुख खान की बात करें तो जल्द ही शाहरुख खान अपनी फिल्म जीरो लेकर आ रहे हैं।इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ मुख्य किरदार निभाती दिखाई देंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में शाहरुख खान एक बोने का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म में एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रही हैं। वहीं अगर कैटरीना की बात करें तो इनका किरदार तो सब से निराला है। जी बता दें कैटरीना फिल्म जीरो में पियक्कड़ बनी हैं। बिना शराब के तो वे रह नहीं पाती हैं। शराब से उसकी जिंदगी पर असर पड़ रहा है और वह बुरी लत से छुटकारा पाने की कोशिश में लगी रहती है।