बॉलीवुड

ऋषि कपूर के निधन के बाद रानी मुखर्जी ने शेयर की 16 साल पुरानी वो बातें

‘हम तुम’ चिंटू अंकल के लिए हमेशा यादगार रहेगी …..

May 29, 2020 / 11:45 am

भूप सिंह

Rani Mukerji

वर्ष 2004 में आई कुणाल कोहली की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘हम तुम’ ( Hum Tum ) को रिलीज हुए 16 बरस हो गए। इस मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ( Rani Mukerji ) ने दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर संग अपने शूटिंग के अनुभवों को साझा किया, जिनका 30 अप्रेल को निधन हो गया।

ऋषि से की थी पुराने बातें शेयर
रानी ने कहा,’हमेशा ‘हम तुम’ मेरे लिए यादगार रहेगी क्योंकि चिंटू अंकल इस फिल्म का हिस्सा थे और मुझे आज भी एम्सटर्डम में हमारे शूटिंग के दिनों की याद आती है। हाल ही उनके असामयिक निधन से पहले जब मैं उनसे मिली थी, तो हमने अपनी इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी बातों का जिक्र किया। उन दिनों एम्सटर्डम में शूटिंग के दौरान हमने जितने मजे किए, उन सभी यादों के बारे में हमने खुलकर बात की।’

Rani Mukerji

खुद पर था यकीन
अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे साफ तौर पर याद है कि यह उन पहली फिल्मों से एक है, जिनमें चिंटू अंकल ने मुख्य कैरेक्टर रोल निभाने शुरू किए थे। उन्होंने खुद पर विश्वास रखा और सैफ के पिता की भूमिका को निभाने के लिए तैयार हो गए क्योंकि इससे पहले तक वे हमेशा से फिल्मों में मुख्य किरदार में रहे थे। उन्होंने अपने इस किरदार को स्वीकारा और हमेशा की तरह शानदार रहे और हमारी फिल्म को वाकई में खास बना दिया।’

बहुत बड़ी प्रशंसक हूं
उन्होंने कहा, यह पहली फिल्म थी और हमने खूब सारी बातें की और खूब हंसे। मैं हमेशा से ही चिंटू अंकल की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं और मेरे लिए उनका निधन एक दोहरी क्षति है क्योंकि वह एक ऐसे इंसान थे जिन्हें मैं अच्छे से जानती थी और जिनकी मैं बहुत बड़ी प्रशंसक हूं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर के निधन के बाद रानी मुखर्जी ने शेयर की 16 साल पुरानी वो बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.