पैदा होने के बाद पंजाबी परिवार के पास पहुंच गई थी रानी
रानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह पैदा हुई तो गलती से एक पंजाबी कपल के कमरे में पहुंच गई और डॉक्टर ने उनकी मां की गोद में दूसरा बच्चा पहुंचा दिया था। लेकिन, बच्चे को देखकर रानी की मां को आभास हो गया कि यह उनका बच्चा नहीं है। इसके बाद रानी की मां ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था।
रानी को उनकी मां ने आँखों से पहचाना
रानी की मां ने अपनी बेटी को उनकी आँखों से पहचाना था। रानी की मां ने डॉक्टर को बताया कि उनकी बेटी की आंखें भूरी हैं। लेकिन जो बच्चा मुझे दिया गया है उसकी भूरी आंखें नहीं हैं। उसके बाद कृष्णा मुखर्जी ने खुद वॉर्ड में जाकर सभी नवजात बच्चों की जांच की। तब रानी एक पंजाबी परिवार के पास मिली थी।
जन्म से ही बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं रानी
रानी मुखर्जी के पिता डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम मुखर्जी थे। रानी के बड़े भाई का नाम राजा मुखर्जी है। रानी मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी की कजिन हैं। रानी ने साल 2014 में फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी रचा ली थी। वहीं, रानी ने अपने करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं। फैंस आज उन्हें बर्थडे विशेज दे रहे हैं।