‘रंगीला राजा’ कहानी:
गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ की कहानी राजस्थान के रहने वाले दो भाइयों विजेन्द्र प्रताप सिंह (गोविंदा) और अजय प्रताप सिंह (गोविंदा) की है। कहने को तो दोनों भाई हैं, लेकिन जिंदगी जीने का उनका अंदाज बिल्कुल अलग है। विजेन्द्र बिजनेसमैन है वहीं अजय एक योगी हैं। दोनों भाई अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं, खुश हैं। लेकिन तभी एक समय जिंदगी करवट बदलती है। स्थिति ऐसी पैदा हो जाती है कि विजेन्द्र जिंदगी के उस रास्ते में चला जाता है जहां जाने के बारे में वह सोच भी नहीं सकता। वह फंस जाता है। बात जब छोटे भाई अजय को पता चलती है तो वह अपने भाई की जिंदगी को फिर से सही राह पर लाने का बीड़ा उठाता है। ‘रंगीला राजा’ चिरागदीप इंटरनेशनल के बैनर तले बनी है। इसके निर्माता पहलाज निहलानी, निर्देशक सिकंदर भारती और इसे संगीत ईश्वर कुमार ने दिया। इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें गोविन्दा के अलावा मिशिका चौरसिया, दिगंगना सूर्यवंशी, अनुपमा अग्निहोत्री, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा अहम रोल में हैं।