दरअसल, इस बात की घोषणा के लिए एक इवेंट जैसा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें पांच फिल्मों के ही एक्टर्स को आमंत्रित किया गया। यहां तक कि इस इवेंट का जो पोस्टर था, उसमें भी केवल पांच सितारों की ही फोटो थी। जिसमें अजय देवगन (Ajay Devgan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) शामिल थे। लेकिन विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज़’ भी हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी। इसी तरह कुणाल खेमू की फिल्म ‘लूटकेस’ भी इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि दोनों ही एक्टर्स को न आमंत्रित किया गया और न ही पोस्टर में जगह दी गई।
जिसके बाद विद्युत जामवाल ने ट्वीट (Vidyut Jamwal Tweet) करते हुए कहा- ‘यह एक बड़ा ऐलान है। सात फिल्में रिलीज के लिए तय हैं, लेकिन सिर्फ पांच को प्रतिनिधित्व के योग्य माना गया। दो फिल्में और हैं, उन्हें कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ। सफर अभी लंबा है। पहिया घूमता है।’ उनके इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Supported Vidyut) ने उनका समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट (Randeep Hooda Tweet) करते हुए लिखा,’जिस दिन तुम्हारी फिल्म रिलीज होगी, मैं देखूंगा।’
आपको बता दें कि कुणाल खेमू ने भी ट्वीट (Kunal Khemu Tweet) कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई न दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।’