वेब पोर्टल पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से यह बताया है। सूत्र ने कहा, ‘हनुमान ताकत के प्रतीक हैं और इस रोल के लिए सनी देओल से बेहतर इंडस्ट्री में और कोई नहीं है। सनी देओल ने नितेश तिवारी के रामायण का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है। वह हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी उत्साहित हैं। हालांकि अभी यह बातचीत शुरुआती स्तर पर है।’
बता दें, फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। पहले सीता के लिए आलिया भट्ट को चुना गया था उनके साथ डेट को लेकर कोई दिक्कत हुई उसके बाद साउथ सुपरस्टार साई पल्लवी माता सीता बनेंगी और वहीं ‘केजीएफ’ फेम यश को रावण के लिए चुना गया है।