scriptरणधीर कपूर ने किया खुलासा, अप्रैल में नहीं होगी रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी? | ranbir kapoor alia bhatt not getting married this month | Patrika News
बॉलीवुड

रणधीर कपूर ने किया खुलासा, अप्रैल में नहीं होगी रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी?

रनबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल के महीने में ही शादी करेंगे। हालांकि दोनों ही सेलेब्स ने आधाकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है।

Apr 03, 2022 / 08:38 pm

Sneha Patsariya

alia-bhatt-ranbir-kapoor
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी को लेकर फैंस काफी समय से हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन दोनों की शादी से जुड़ी कोई ना कोई खबर ट्रेंड होती रहती है। अब रणबीर और आलिया के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आ रही खबरों के मुताबिक यह कपल जल्द शादी के बंधन में बनने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अप्रैल में शादी करेंगे। इस बारे में दोनों के करीबी सूत्रों ने यह खुलासा किया। हालांकि दोनों ही सेलेब्स ने आधाकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, रनबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी वेन्यू में नहीं बल्कि पुरखों के घर में शादी करेंगे। इस रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल में ही ये कपल आरके हाउस में शादी के बंधन में बंधने वाला है। बता दें कि रनबीर के माता-पिता, ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने भी इसी घर में शादी की थी। शादी में 450 मेहमानों के शामिल होने की ख़बरें आ रही हैं।
रनबीर कपूर के चाचा और ऋषि कपूर के भाई रंधीर कपूर ने तमाम ख़बरों को ग़लत बताया है। रंधीर ने कहा है कि ‘फ़िल्हाल में मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है। अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो मुझे कोई फ़ोन कर के ज़रूर बताता।’ सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने भी रनबीर आलिया की शादी की कोई ख़बर न होने की बात कही। एक रिपोर्ट के अनुसार वीणा ने कहा, ‘मुझ से अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। मैं कुछ दिनों पहले आलिया से मिली थी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इससे पहले आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और फिर आरआरआर में नजर आई थीं। वहीं, रणबीर कपूर की बात करें तो अभिनेता जल्द ही वाणी कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे। इसके अलावा वह एनिमल और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की एक बेनाम फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रणधीर कपूर ने किया खुलासा, अप्रैल में नहीं होगी रनबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी?

ट्रेंडिंग वीडियो