रनबीर कपूर के चाचा और ऋषि कपूर के भाई रंधीर कपूर ने तमाम ख़बरों को ग़लत बताया है। रंधीर ने कहा है कि ‘फ़िल्हाल में मुंबई में नहीं हूं और मैंने शादी के बारे में कुछ नहीं सुना है। अगर हमारे घर पर इतनी बड़ी शादी हो रही होती तो मुझे कोई फ़ोन कर के ज़रूर बताता।’ सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने भी रनबीर आलिया की शादी की कोई ख़बर न होने की बात कही। एक रिपोर्ट के अनुसार वीणा ने कहा, ‘मुझ से अभी तक किसी ने संपर्क नहीं किया है। मैं कुछ दिनों पहले आलिया से मिली थी लेकिन उसने कुछ नहीं बताया।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इससे पहले आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और फिर आरआरआर में नजर आई थीं। वहीं, रणबीर कपूर की बात करें तो अभिनेता जल्द ही वाणी कपूर के साथ फिल्म शमशेरा में नजर आएंगे। इसके अलावा वह एनिमल और श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की एक बेनाम फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।