scriptArun Govil प्रभु राम के बाद अब इस भगवान के किरदार में आएंगे नजर, जानिए फिल्म की डिटेल्स | Ramayana Actor Arun Govil to play Lord Vitthal in Saint Tukaram | Patrika News
बॉलीवुड

Arun Govil प्रभु राम के बाद अब इस भगवान के किरदार में आएंगे नजर, जानिए फिल्म की डिटेल्स

Arun Govil Upcoming Film: रामानंद सागर की रामायण में प्रभु राम का किरदार निभा चुके अभिनेता अरुण गोविल एक बार फिर से एक भगवान के रूप में नजर आने वाले हैं।
 
 
 

Jul 26, 2023 / 05:08 pm

Adarsh Shivam

Ram Actor Arun Govil to play Lord Vitthal in Saint Tukaram

रामानंद सागर की रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल

Arun Govil Upcoming Film: जब भगवान राम और रामायण का जिक्र होता है, तो हमारे चेहरे के सामने अरुण गोविल पहले आ जाते हैं। 90 के दशक की रामायण को आज भी काफी पसंद किया जाता है। इसके मुख्य किरदार अरुण गोविल को लोग आजतक नहीं भूले हैं। रामायण से पहले अरुण गोविल ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन उन्हें टीवी के प्रसिद्ध धार्मिक धारावाहिक रामायण ने पहचान मिली। ऐसे में अब उनके नए किरदार को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं। इस रिपोर्ट में आपको अरुण गोविल की अपकमिंग फिल्म और उनके किरदार के बारे में बताते हैं।
अब भगवान विट्ठल के किरदार में नजर आएंगे अरुण गोविल
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरुण गोविल, फिल्म संत तुकाराम में भगवान विट्ठल के किरदार में नजर आएंगे। ये आदित्य ओम की फिल्म होगी, जिस में मराठी एक्टर सुबोध भावे लीड रोल में नजर आएंगे। इस बारे में अरुण गोविल ने भी जानकारी दी है।
जानिए अरुण गोविल ने क्या कहा?
उन्होंने ने कहा, “यह एक स्पेशल अपीरियंस है। निर्देशक इस बात के लिए काफी इच्छुक थे कि मैं ये किरदार निभाऊं। कई लोगों ने मुझे धार्मिक किरदार ऑफर किए हैं, लेकिन मैं हां नहीं कहता। लेकिन ये फिल्म में सिर्फ संत तुकाराम जी की वजह से कर रहा हूं। वह एक भक्त थे और कई सोशल रिफॉर्म किए।साथ ही मुझे विट्ठल भगवान का किरदार मिल रहा।”
संत तुकाराम की जिंदगी से जुड़ा है किरदार
अरुण गोविल ने आगे कहा, “हालांकि इस में मुझे भगवान जैसा दिखना नहीं है। इस रोल में देखने में मुझे भगवान जैसा नहीं दिखना होगा। मैं एक आम इंसान जैसा रहूंगा, जो संत तुकाराम की जिंदगी से जुड़ा है। इस किरदार में वो फील रहेगा कि आप दिखते इंसान जैसे हो, लेकिन हो नहीं।”
वहीं निर्देशक आदित्य ओम पर अरुण ने कहा, “वो एक बढ़िया निर्देशक और अच्छे इंसान हैं।” गौरतलब है कि अरुण गोविल जल्द ही अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ओएमजी 2 में भी नजर आएंगे। ओएमजी 2 अगले महीने में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Arun Govil प्रभु राम के बाद अब इस भगवान के किरदार में आएंगे नजर, जानिए फिल्म की डिटेल्स

ट्रेंडिंग वीडियो