scriptRam Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ | Ram Mandir Bhumi Pujan: Ramayana dipika chikhlia gets emotional | Patrika News
बॉलीवुड

Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ

हाल ही में ‘रामायण’ (Ramayan) धारावाहिक में सीता माता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपिका चिखलिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस बार दीवाली जल्दी आ गई।

Aug 05, 2020 / 12:46 pm

Sunita Adhikari

dipika_chikhlia.jpg

dipika chikhlia reaction on ram mandir bhumi pujan

नई दिल्ली: अयोध्या (Ayodhya) में आखिरकार वो मौका आ ही गया, जिसका इंतजार सालों से सभी को था। आज (5 अगस्त) को अयोध्या में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) का कार्यक्रम है। जिसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राम मंदिर के निर्माण की खुशी नेता-राजनेता से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स भी जता रहे हैं। अब हाल ही में ‘रामायण’ (Ramayan) धारावाहिक में सीता माता का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दीपिका चिखलिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस बार दीवाली जल्दी आ गई।
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम (Dipika Chikhlia Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा। आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ। रामलला की घर वापसी हो रही है। यह बेहद ही आलीशान अनुभव होने जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस बार जल्दी आ गई। इस सब के बारे में सोचकर इमोशनल हो रही हूं। कल का बेसब्री से इंतजार है।’
इससे पहले रामायण में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) ने भी ट्वीट कर राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। अरुण गोविल (Arun Govil Tweet) ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘अयोध्या में राममंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमिपूजन तक लेकर आने वाले सभी रामभक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है। जय श्रीराम।’
https://twitter.com/PTI_News?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है। अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा। जय श्रीराम।’ उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। बता दें कि अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने ‘रामायण’ (Ramayan) धारावाहिक में भगवान राम और सीता मात का किरदार निभाया था। उनका यह धारावाहिक काफी हिट हुआ था। लॉकडाउन के दौरान दर्शकों की भारी डिमांड पर एक बार फिर इसका प्रसारण किया गया था।
https://twitter.com/ZeeNews?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ram Mandir Bhumi Pujan: रामायण की सीता हुईं इमोशनल, कहा- लंबा इंतजार खत्म हुआ

ट्रेंडिंग वीडियो