scriptराम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से मांगी माफी, जानिए क्यों? | Ram Gopal Varma apologies to Kangana Ranaut | Patrika News
बॉलीवुड

राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से मांगी माफी, जानिए क्यों?

कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं
उनकी फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने कंगना ने माफी मांगी है

Mar 25, 2021 / 08:08 am

Sunita Adhikari

Ram Gopal Varma Kangana Ranaut

Ram Gopal Varma Kangana Ranaut

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। खास बात ये है कि इस बार वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में नहीं बल्कि किसी और कारण ही चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें अपनी फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है। चौथी बार उन्हें यह सम्मान मिल चुका है। इसके अलावा कंगना के जन्मदिन के मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया। उनके इस ट्रेलर की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स भी कंगना की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने तो उनसे माफी ही मांग ली।
ट्रेलर की तारीफ की
दरअसल, कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर देखने के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, “हे, कंगना…मैं कुछ बातों में और कुछ अतिशयोक्तियों पर आपसे असहमत हो सकता हूं, लेकिन सुपर डुपर थलाइवी के लिए मैं आपको सलाम करता हूं। फिल्म का ट्रेलर शानदार है और मैं ये कह सकता हूं कि स्वर्ग में जयललिता भी इसे देखकर रोमांचित हो रही होंगी।”
https://twitter.com/KanganaTeam?ref_src=twsrc%5Etfw
कंगना का रिएक्शन
इसके बाद कंगना ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “सर मैं आपकी किसी भी बात पर असहमत नहीं हूं। मैं आपको काफी पसंद करती हूं और आपकी सराहना करती हूं कि अहंकार से भरी इस मृत पड़ी दुनिया में जहां लोगों का इगो और प्राइड बहुत ही जल्दी आहत हो जाता है। वहीं मैं आपकी इस खूबी की भी सराहना करती हूं कि आप किसी बात को इतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं। इतना ही नहीं, आप खुद को भी गंभीरता से नहीं लेते हैं। तारीफ करने के लिए आपका धन्यवाद।”
https://twitter.com/KanganaTeam?ref_src=twsrc%5Etfw
राम गोपाल वर्मा ने मांगी माफी
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने ये माना कि कंगना जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली एक्ट्रेस कोई नहीं है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कंगना जो भी मजबूत राय रखता है, उसे कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलती ही हैं। मैं ये स्वीकार करना चाहूंगा कि मुझे लगा थी कि आपने कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर बोल दिया था कि, जब आपने खुद की हॉलीवुड की महान हस्तियों से तुलना की थी। लेकिन अब मैं माफी मांगता हूं और इस बात से सौ प्रतिशत सहमत हूं कि इस दुनिया में आपके जैसी बहुमुखी प्रतिभा वाली अभिनेत्री नहीं है।”
20 किलो बढ़ाया वजन
बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ में कंगना रनौत तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में जयललिता के अभिनेत्री बनने से लेकर पॉलिटिशन बनने के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म के लिए कंगना ने 20 किलो वजन भी बढ़ाया था ताकि वह किरदार को रियल बना सके। ये फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राम गोपाल वर्मा ने कंगना रनौत से मांगी माफी, जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो