हाल ही में इवेंट के दौरान राम चरण ने इसपर बात की। मजे की बात ये है कि इस दौरान अक्षय कुमार भी वहां मौजूद थे। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान अभिनेता से ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ की शुरुआती दिनों की शूटिंग के बारे में पूछा गया।
इस सवाल का जवाब देते हुए राम चरण ने बताया कि ‘हमारे साथ ‘आरआरआर’ के सेट पर करीब 3000 से 4000 लोग मौजूद थे। फिल्म का शुरुआती सीन शूट करने में ही तकरीबन 35 दिन लग गए थे। आमतौर पर इतने दिनों में तो कुछ फिल्मों की शूटिंग तक खत्म हो जाती है। मैंने सुना था कि अक्षय सर ने 40 दिनों में एक फिल्म की शूटिंग को पूरी की थी।’
राम चरण ने आगे कहा, ‘हमने लगभग 3000 से 4000 लोगों के साथ 35 दिनों तक सीन शूट किया। मुझे बचपन से ही धूल से एलर्जी है, वास्तव में मेरी साइनस की सर्जरी भी हुई थी। मेरी किस्मत देखो, मुझे 35 दिन धूल में काम करना पड़ा।’
अक्षय कुमार ने फिल्म पृथ्वीराज को 42 दिनों में शूट किया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसी फिल्म के बारे में बात करते अक्षय कुमार ने कहा था, ‘हमने 42 दिनों में फिल्म पूरी की। समय पर आओ और समय पर चले जाओ, फिर फिल्म समय पर पूरी हो जाती है। महामारी की वजह से फिल्म में देरी हुई, नहीं तो फिल्म बहुत पहले रिलीज हो जाती।’
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय के शेड्यूल को लेकर किसी ने तंज कसा हो। इससे पहले अक्षय कुमार बोनी कपूर के निशाने पर आए थे।
बोनी कपूर ने अक्षय कुमार के रवैय्या को लेकर कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ कलाकार ऐसे हैं, जो अपने काम को लेकर ईमानदार नहीं हैं। वो बस 20-30 दिन काम करके पूरे पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे स्टार्स शुरुआत से ही ईमानदार नहीं होते हैं तो फिल्में अच्छी नहीं बनती हैं क्योंकि अच्छी फिल्मों के लिए वक्त लगता है।