scriptBreaking: रकुल और जैकी अब कहलाएंगे हसबैंड वाइफ, सिख रीति-रिवाज से संपन्न हुई शादी | Rakul Preet Singh And Jackky Bhagnani Are Married Couple Now | Patrika News
बॉलीवुड

Breaking: रकुल और जैकी अब कहलाएंगे हसबैंड वाइफ, सिख रीति-रिवाज से संपन्न हुई शादी

Rakul Jackky Wedding: कल एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन बंध गए। गोवा में हुई शादी।

Feb 21, 2024 / 04:58 pm

Jaiprakash Gupta

rakul_preet_singh_jackky_bhagnani_wedding_image

Rakul Preet Jackky Bhagnani wedding these bollywood stars reached goa

Rakul Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और फिल्ममेकर-एक्टर जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध गए हैं। गोवा में इनकी शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई।

रकुल और जैकी भगनानी आज हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। दोनों ने गोवा के आलीशान रिजॉर्ट में सिख रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली। आनंद कारज के साथ उनकी शादी संपन्न हो गई। अब सिंधी रीति-रिवाज के साथ वो विवाह करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें

रकुल-जैकी की मेहंदी सेरेमनी का Unseen वीडियो आया सामने, इस एक्ट्रेस की बहन ने किया शेयर

बॉलीवुड न्यूज़-Bollywood News
आपको बता दें कि, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस शादी को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। जैकी ने अपनी दुल्हन के लिए एक सरप्राइज गिफ्ट तैयार किया था। ये एक स्पेशल सॉन्ग था जो रकुल को समर्पित किया गया।
उनकी शादी बहुत से सेलिब्रिटी शामिल हुए। गौरतलब है कि शादी के बाद न्यूली वेड कपल अपनेे काम पर लौट जाएंगे। उन्होंने अभी हनीमून बनाने का कोई प्लान नहीं बनाया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Breaking: रकुल और जैकी अब कहलाएंगे हसबैंड वाइफ, सिख रीति-रिवाज से संपन्न हुई शादी

ट्रेंडिंग वीडियो