जैकी और रकुल ने एक ऐसा काम किया है जो फैंस को जरूर पसंद आएगा। दोनों ने अपनी शादी को पर्यावरण के लिहाज से करने का फैसला किया है। रकुल और जैकी ने खास खयाल रखा है कि शादी ईको फ्रेंडली हो। मतलब ये कि इससे पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो। उसके लिए दोनों ने ये काम किया है।
कपल की तरफ से सबसे पहले सभी मेहमानों को ई-इन्वाइट भेजे गए है। दोनों ने किसी को भी फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा है यानी कोई कार्ड नहीं बस ई-इन्वाइट से गेस्ट शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उनकी शादी में कोई आतिशबाजी कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे।
जैकी और रकुल कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाने वाले लोगों के साथ काम करेंगे। एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शादी समारोह के बाद या उसके कुछ समय बाद पेड़ लगाए जाएंगे। उनकी शादी के प्री-फेस्टिवल 19 फरवरी से शुरू होंगे और शादी 21 फरवरी को गोवा में होगी।