‘फिजा’
साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ‘फिजा’ में ऋितिक रोशन और करिश्मा कपूर भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। मूवी में दिखाया गया था कि दंगों के बीच कैसे ‘फिजा’ का भाई ‘अमान’ गायब हो जाता है। वह उसकी तलाश सालों तक जारी रखती है और उसे खोज कर ही दम लेती है।
‘माई ब्रदर निखिल’
साल 2005 में आई मूवी ‘माई ब्रदर निखिल’ में जूही चावला और संजय सूरी भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। यह मूवी होमोसेक्शुअलिटी और एड्स जैसे सब्जेक्ट पर बनी थी।
‘इकबाल’
नागेश कुकुनूर की फिल्म ‘इकबाल’ साल 2005 में आई थी। इस मूवी में श्रेयश तलपड़े ने इकबाल का रोल प्ले किया था, जो न बोल सकता है, न सुन सकता है, पर क्रिकेट को लेकर दीवाना है और इंडियन टीम के लिए खेलना चाहता है। फिल्म में उनकी बहन बनीं श्वेता प्रसाद उनकी मदद करती हैं।
‘सरबजीत’
यह फिल्म सरबजीत सिंह नाम के उस शख्स पर आधारित है जिसने पाकिस्तान की जेल में 22 साल गुजारे। उसे पाकिस्तान की जेल से रिहा कराने के लिए उसकी बहन दलबीर कौर ने दिन रात एक कर दिया था। यह फिल्म रियल स्टोरी पर बनी है। ओमंग कुमार की यह मूवी भाई-बहन के रिश्ते को दर्शाती एक इमोशनल मूवी है।
‘हम साथ साथ हैं’
फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ एक पारिवारिक फिल्म है। पूरी फिल्म भाई बहन के अटूट बंधन पर बनी हुई है। फिल्म में सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम और मोहनीश बहल, भाई बहन बने हुए हैं।
href="https://www.instagram.com/p/BlNwYCTB-4Y/?utm_source=ig_embed" style=" color:#000; font-family:Arial,sans-serif; font-size:14px; font-style:normal; font-weight:normal; line-height:17px; text-decoration:none; word-wrap:break-word;" target="_blank" rel="noopener">#summer #instagramhub #iphoneonly #follow #igdaily #bestoftheday #happy #picstitch #tagblender #aishwaryarai