भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सन 1959 में आई फिल्म छोटी बहन के गाना भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना। इस गाने को लता मंगेशकर द्वारा गाया गया है और इसके लिरिक्स शैलेंद्र ने दिए है। इसमें संगीत तैयार शंकर जयकिशन ने किया है। हालांकि इस गाने को कई साल बीत गए हो लेकिन लोग आज के दिन यह गाना गाना कभी नहीं भूलते।बहना ने भाई की कलाई
बहना ने भाई की कलाई से यह गाना सन 1974 में आई फिल्म रेशम की डोरी का है, जिसमें धर्मेंद्र और सायरा बानो ने लीड रोल निभाया था। इस गाने के बोल आज भी लोगों के जुबां पर बैठे हुए है, तभी तो कई बहने अपने भाई को राखी बांधते हुए इस गाने को गुनगुनाना नहीं भूलती। इस गाने के बोल गीतकार इंदीवर ने लिखे थे।
फूलों का तारों का सबका कहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है, इस गाने को कोई भूल ही नहीं सकता। यह गाना लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने मिलकर गाया है। स्पेलिंग संगीत आर डी बर्मन ने दिया है। यह हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का गाना है, जो आज भी लोगों के जुबान पर रहता है। इतना ही नहीं इस गाने की शुरुआत बोल पर दो टीवी में एक सीरियल भी बन चुका है।मेरा भैया मेरे चांद
फिल्म काजल का गाना मेरा भैया मेरे चांद इसे आशा भोसले ने गाया है । इस गाने को सुनकर भाई-बहन अपने रिश्ते की मजबूती को और महसूस कर सकते हैं। इस फिल्म में मुख्य तौर पर धर्मेंद्र और मीना कुमारी लीड रोल निभाया था।मेरी प्यारी बहनिया
सच्चा झूठा फिल्म जो कि साल 1970 में आई थी, जिसमें मेन किरदार राजेश खन्ना, विनोद खन्ना और मुमताज ने निभाया था। इसका गाना मेरी प्यारी बहनिया को किशोर कुमार द्वारा गाया गया है, जो रक्षाबंधन पर लोगों को खूब याद आता है।