आलिया भट्ट को देख बौखलाईं राखी सांवत, चट शादी पट बच्चा चाहती हैं एक्ट्रेस, कहा-‘शादी के दिन ही…’
इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। ये जहां भी जाएं एंटरटेनमेंट इनके पीछे पीछे चलता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वो इसे खूब इन्जॉय कर रही हैं। वो अक्सर अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ स्पॉट की जाती हैं साथ ही उनके साथ शादी की इच्छा जताते नजर आती हैं।
rakhi sawant wants baby just after marriage inspired from alia bhatt
जहां राखी हो वहां एंटरटेनमेंट मिलना तो लाजमी है। वो जहां भी जाती हैं एंटरटेनमेंट का तड़का लगा ही देती हैं, लेकिन इन दिनों अदाकारा आदिल के प्यार में रंगी हुई हैं। जहां भी जाती हैं उनके बारे में ही बात करती नजर आती हैं। हाल ही में एक चैट शो के दौरान राखी ने आदिल के साथ फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है।
एक चैट शो के दौरान राखी ने कहा कि ”आलिया देखो फाटफट मां बनी है। ऐसी शादी चट और दूसरे दिन मां बन गई देखो। जिस दिन मेरी शादी हो, उसी दिन मां बन जाऊं। पूरा पेट बाहर आ जाए।”वीडियो में राखी सावंत के इस फनी अंदाज को लोग पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में राखी ने ‘बिग बॉस 16’ का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है। राखी ने कहा अगर हम बिग बॉस के घर में रहे, तो फिर बिग बॉस ही हमारी शादी करेंगे, निकाह करेंगे, मैं कहती हूं कि बिग बॉस हाउस में ही मेरा निकाह आदिल से करा दो। अगर हम गए तो आदिल भी बोलेंगे बिग बॉस में मेरी शादी करो ना। मैं इसके तैयार हूं। वहीं हाल ही में दोनों का एक गाना भी रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। सॉन्ग का नाम है ‘तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं’ है। गाने को सिंगल अल्तमश अफरीदी ने गाया है वहीं इसे कंपोज किया है फरीदी आसिफ ने। इसके लिए दोनों का एक फोटोशूट भी कराया गया था, जिसमें राकी ने काफी रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी। हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान राखी ने इस फोटोशूट को लेकर बात की।
इस दौरान उनके साथ आदिल भी थे। राखी ने कहा इस्लाम में ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं है। आदिल हमेशा सही हैं। मैं उनकी इज्जत करती हूं। आज डिजाइनर ने पुरानी राखी सावंत जैसे कपड़े लाकर दे दिए। नई राखी सावंत को इन्होंने सुधार दिया है। वहीं आदिल ने कहा मैंने राखी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई बस कपड़ों को लेकर पाबंदी है।