scriptफूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर’ | Rakhi Sawant mother don't know about her marriage with adil khan durrani, she broke down and talked about her marriage pain and sufferring | Patrika News
बॉलीवुड

फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर’

Rakhi Sawant Marriage: कान्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) और आदिल खान (Adil Khan Durrani) के निकाह को कुछ ही समय हुआ है। निकाह के कुछ ही दिन बाद राखी ने खुलासा किया कि उनके निकाह की बात से बेखबर हैं उनकी मां जया सावंत?

Jan 15, 2023 / 12:18 pm

Anju Chaudhary Bajpai

rakhisawantmariage.jpg

Rakhi Sawant On Marriage With Adil Khan Durrani

Rakhi Sawant Mother: ‘बिग बॉस’ फेम और ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने शौहर आदिल खान संग निकाह के बारे में रोते हुए नजर आईं। राखी (Rakhi Sawant) ने खुलासा किया कि उनकी मां जया भेदा (Jaya Bheda) उनके निकाह की खबर से अनजान हैं। कैंसर जैसी खतरनाक बिमारी से जूझ रही राखी सावंत की मां जया सावंत को अभीतक राखी और आदिल (Adil Khan Durrani) की शादी के बारें में कुछ भी पता नहीं है। आदिल संग निकाह की बात पर बिलख-बिलख कर रो पड़ीं राखी सावंत। कुछ लोगों का कहना है कि राखी की शादी महज एक खिलवाड़ है क्योंकि यह सब राखी केवल लाइमलाइट में आने के लिए कर रहीं हैं। तो वहीं राखी के निकाह के बाद कुछ लोगों ने तो यह तक कहां कि शादी के बाद जरूर रोते हुए नजर आएगी राखी। तो क्या है राखी के निकाह की सच्चाई। आखिर क्यों शादी के बाद यू रोते बिलखते नजर आ रहीं हैं राखी सावंत। हालांकि राखी के निकाह से पहले यह खबरें आने लगी थी कि राखी ने तो आदिल से 7 महीने पहले ही निकाह कर लिया था। अब राखी का यह कहना कि उनके निकाह से उनकी मां अनजान हैं।

निकाह के बाद दुखी दिखीं राखी सावंत

पैपराजी के सामने अपना दुखड़ा रोती नजर आईं राखी सावंत (Rakhi Sawant)। फूट-फूटकर रोते हुए अपनी किस्मत को कोसती हुई दिखीं राखी सावंत। (Rakhi Sawant On Marriage With Adil Khan Durrani) अपने निकाह को लेकर किया बड़ा खुलासा बोली ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग मेरी शादी की खबर’। (Jaya Bheda)

यह भी पढ़ें

ओटीटी पर रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’, यहां फ्री में देखिए



आदिल संग शादी की खबर से अनजान हैं राखी की मां

‘बिग बॉस मराठी सीजन 4’ (Bigg Boss Marathi Season 4) से वापस आई हैं, तब से उन्होंने चैन की नींद नहीं ली है। एक तरफ उनकी मां हॉस्पिटल में कैंसर जैसी बिमारी से लड़ रहीं हैं और दूसरी तरफ उनकी शादी (Adil Khan Durrani) है। राखी सावंत रोते हुए कहती हैं, ‘मेरे नसीब में ही इतना दर्द क्यों है?’

यह भी पढ़ें

पठान के ट्रेलर से गायब दिखी भगवा बिकिनी, दीपिका पादुकोण का लुक देखकर हैरान हुए लोग



rakhi3.jpg

यह भी पढ़ें

बिकिनी पहन बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर, वीडियो वायरल



राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने यह भी बताया की आदिल के घरवाले बहुत अच्छे हैं, लेकिन ना जाने क्यों सबके सामने शादी की बात को लेकर आदिल (Adil Khan Durrani) चुप हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें

पठान के दमदार डायलॉग सुन रौंगटे खड़े हो जाएंगे!



Hindi News / Entertainment / Bollywood / फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं राखी सावंत- ‘मेरी मां को नहीं पता है आदिल संग निकाह की खबर’

ट्रेंडिंग वीडियो