राकेश रोशन ने बताया कि जब रणबीर से फोन पर उनकी बात हुई तो उन्होंने चिंटू (Chintu) के चले जाने की खबर दी, मैं बिल्कुल टूट गया। पहले ही हम उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद से परेशान थे और दुआ कर रहे थे कि वो जल्दी से ठीक हो जाए लेकिन दूसरे दिन बुरी खबर सुनने को मिली। मैं पहले रणधीर को फोन लगा रहा था लेकिन बिजी जाने के कारण मैंने रणबीर को मिलाया और मुझे ऋषि के जाने की खबर मिली। मैं फोन पर ही रोने लगा था लेकिन उस वक्त रणबीर मुझे संभाल रहे थे, हिम्मत दे रहे थे। जबकि ऐसे वक्त में मुझे उन्हें संभालना चाहिए था।
राकेश रोशन ने ट्वीट कर भी अपना दुख बयां किया था। उन्होंने लिखा था- ऋषि हमें छोड़कर चला गया। चिंटू चला गया, अभी भी विश्वास नहीं हो रहा हैं। उनके जाने से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं है।
बता दें कि ऋषि कपूर और राकेश रोशन की दोस्ती बहुत साल पुरानी है। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की और एक दूसरे के जिगरी दोस्त बन गए। ऋषि और राकेश की पहली फिल्म खेल खेल में थी जिसमें नीतू सिंह (Neetu Singh) भी थीं। ऋषि कपूर की दोस्तों की चौकड़ी में राकेश रोशन, जितेंद्र और प्रेम चोपड़ा शामिल थे। जिनमें से अब एक दोस्त दुनिया को अलविदा कह गया है। ऋषि कपूर दो साल से कैंसर की लड़ाई लड़ रहे थे। साल 2018 में उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना इलाज कराया था उसके बाद वो लगभग 1 साल बाद भारत लौटे थे तब उनका स्वागत सभी दोस्तों ने मिलकर किया था।