script‘लाल सलाम’ रिलीज से पहले यहां हुई बैन, मेकर्स को लगा बड़ा झटका | Rajnikant Lal salam movie got banned in this country makers shocked | Patrika News
बॉलीवुड

‘लाल सलाम’ रिलीज से पहले यहां हुई बैन, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

लाल सलाम के मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। रिलीज होने से पहले ही फिल्म को इस देश में बैन कर दिया गया है।

Feb 09, 2024 / 02:34 pm

Swati Tiwari

lal__salam.jpg

‘लाल सलाम’ रिलीज से पहले बैन

रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम सुर्खियों में है। आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने डायरेक्ट किया है। लोग रजनीकांत के एक्टिंग को देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं। इस फिल्म में विक्रांत और विष्णु लीड रोल में हैं। रजनीकांत भी अपनी बेटी की फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे। पर फिल्म के रिलीज होने से पहले फिल्म को बड़ा झटका लगा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही कुवैत में बैन कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि फिल्म को आखिर इस देश में क्यूं बैन किया गया।
इस देश में हुआ बैन
लाल सलाम एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में रजनीकांत कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं। पर फिल्म के मेकर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही बैन कर दिया गया है। दरअसल, ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सलाम’ को कुवैत में बैन कर दिया गया है। यह फिल्म सेंसिटिव टॉपिक होने के कारण कुवैत में रिलीज नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बेटे तैमूर को मिल रहे अटेंशन से क्यूं परेशान हैं सैफ अली खान?

विदेशों में है काफी डिमांड
फिल्म लाल सलाम से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म एक दिन में 8 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म की विदेशों में काफी डिमांड है इसलिए कई जगहों पर टिकट महंगी मिल रही है। बता दें इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा विशाल और विक्रांत के साथ विग्नेश, लिविंगस्टोन, सेंथिल, सजीव, के एस रविकुमार और थांबी रमैया सपोर्टिंग रोल में नजर आए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘लाल सलाम’ रिलीज से पहले यहां हुई बैन, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो