राजकुमार राव ने दिखाई ‘स्त्री 2’ के डिलीटेड सीन की झलक
राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बीच फिल्म के कुछ डिलीटेड सीन की फोटोज शेयर की हैं। ‘स्त्री 2’ के डिलीटेड सीन्स की फोटो फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं। राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोटोज शेयर की हैं। राजकुमार राव इन फोटोज में अकेले चंदेरी की सड़कों पर शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप के साथ सुनहरे रंग के जैकेट पहने हुए हैं। एक्टर ने हील वाली सैंडल पहन रखा है और लंबे बालों वाली विग भी लगा रखा है। राजकुमार ने दूसरी फोटो भी शेयर की है जिसमें एक्टर के साथ ‘स्त्री 2’ के डायरेक्टर अमर कौशिक भी नजर आ रहे हैं। राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के डिलीटेड सीन्स की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “फिल्म के कुछ सीन्स में से ये एक मेरा फेवरेट सीन है लेकिन जो फाइनल कट में नहीं है। क्या आप लोग देखता चाहते हैं ये सीन फिल्म में ? आप सब बताओ?” राजकुमार राव की फोटोज पर ‘स्त्री 2’ की एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ कई स्टार्स ने कॉमेंट किया है।