scriptLSD नहीं इस फ्लॉप फिल्म से हुई थी राजकुमार राव की शुरुआत, Amitabh Bachchan ने निभाया था लीड रोल | Rajkummar Rao Recalls His Debut Movie Rann With Amitabh Bachchan | Patrika News
बॉलीवुड

LSD नहीं इस फ्लॉप फिल्म से हुई थी राजकुमार राव की शुरुआत, Amitabh Bachchan ने निभाया था लीड रोल

Rajkummar Rao: सभी लोग ये जानते हैं कि राजकुमार राव की डेब्यू मूवी LSD थी, लेकिन खुद एक्टर ने बताया कि उनकी पहली मूवी ये नहीं अमिताभ बच्चन के साथ थी।

मुंबईMay 13, 2024 / 05:50 pm

Jaiprakash Gupta

Rajkummar Rao Recalls His Debut Movie Rann With Amitabh Bachchan
Rajkummar Rao: बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव इन दिनों फिल्म ‘श्रीकांत’ (Srikanth) की वजह से सुर्खियों में हैं। मगर क्या आप जानते हैं उनकी पहली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ नहीं है। इससे पहले वो एक फिल्म में छोटा सा किरदार कर चुके हैं। इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी थे।
मौत से 10 दिन पहले इस बात से परेशान थे सुशांत सिंह राजपूत, करीबी रहे मनोज बाजपेयी ने खोला राज

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की पहली फिल्म

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि उन्हें वह रोल कैसे मिला। राजकुमार ने कहा, “हां, मुझे एक लाइन मिली थी। रामू की फिल्म ‘रण’ (Rann) में मेरी एक लाइन थी। हम सभी काम की तलाश में थे, और हमें पता चला कि राम गोपाल वर्मा यह फिल्म बना रहे हैं और वहां ऑडिशन चल रहे थे, लेकिन उस वक्त हमें पता नहीं था कि ऑडिशन होता क्या है।”
यह भी पढ़ें

लगातार 7 फ्लॉप देने वाले Akshay Kumar की ये फिल्में नहीं हो पाई रिलीज, जानिए क्या है वजह

rajkummar rao amitabh bachchan
“तो, हम बस वहां गए और किसी ने मुझसे दो लाइन्स पढ़ने के लिए कहा, और मैंने पढ़ा। उन्होंने मुझे बुलाया और कहा, ‘आपका हो गया है’। मैं बहुत खुश हुआ, ‘बहुत बढ़िया, मैं राम गोपाल वर्मा से मिलने जा रहा हूं। वह उन लोगोंं में थे जो (इंडस्ट्री से) बाहर के लोगों,अभिनेताओं को काम देते थे।”
यह भी पढ़ें OTT Release: अजय देवगन-अक्षय कुमार को बॉक्स ऑफिस पर दी मात, अब इन फिल्मों ने ओटीटी पर काटा बवाल

राजकुमार ने कहा कि उन्हें लगा जैसे जिंदगी सेट हो गई। उन्होंने सोचा, ”मैं उनसे मिलने जा रहा हूं, वह मेरा सीन देखेंगे और शायद वह मुझे अपनी अगली फिल्म में लॉन्च कर लें।”
rann
हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। आपको बता दें कि, अमिताभ बच्चन, सुदीप, रितेश देशमुख, परेश रावल और गुल पनाग स्टारर ‘रण’ समाचार, मीडिया और राजनीतिक गठजोड़ के सनसनीखेज तरीकों की वास्तविकता को पर्दे पर उतारने की कोशिश करती है। इसमें ही राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक न्यूज रीडर के रोल में दिखे थे।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर बहुत जल्द ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ (Mr And Mrs Mahi) में दिखेंगे। ये फिल्म 31 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसमें जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) उनकी को-स्टार हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / LSD नहीं इस फ्लॉप फिल्म से हुई थी राजकुमार राव की शुरुआत, Amitabh Bachchan ने निभाया था लीड रोल

ट्रेंडिंग वीडियो