बॉलीवुड

राजकुमार के साथ ‘दोस्ताना 2’ बनाने की तैयारी में करण जौहर? जानें पूरी खबर

खबरों की मानें तो राजकुमार फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं।

Sep 30, 2018 / 09:12 am

Riya Jain

rajkummar rao in dostana 2 with karan johar

बॅालीवुड इंडस्ट्री के उभरते सितारे राजकुमार राव का कॅरियर इन दिनों ऊचाईयों को छू रहा है। उनका नाम बीते कुुछ सालों में देश के टॅाप स्टार्स की लिस्ट में शुमार हो चुका है। एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाले स्टार राजकुमार इस साल कई फिल्मों में नजर आए। और अब एक और बड़ी फिल्म के साथ वे बड़े पर्दे पर उतरने वाले हैं।खबरों की मानें तो उन्हें एक और हिट फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनने का मौका मिला है।

ये भी पढ़ें: योगा क्लास से बाहर निकलते ही जमकर हंसने लगीं करीना और अमृता, तस्वीरें आई सामने

 

जी हां, खबरों की मानें तो राजकुमार फिल्म ‘दोस्ताना’ के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी राजकुमार ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इतना ही नहीं अभी राजकुमार के अलावा कौन इस फिल्म का हिस्सा बनेगा, उस स्टार का नाम भी सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: रणबीर के जन्मदिन पर आलिया ने अपने हाथों से बनाया बर्थडे केक, आखिरी स्लाइड में देखें केक की तस्वीर

rajkummar

‘दोस्ताना 2’फिल्म का निर्देशन Collin D’Cunha करने वाले हैं। करण जौहर की ‘ दोस्ताना 2’ में नई टीम के साथ काम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि ‘दोस्ताना’ फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम ने मुख्य किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया था। फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी और इसके गाने काफी पॉपुलर हुए थे।

ये भी पढ़ें: BOX OFFICE COLLECTION: सुई-धागा के पहले दिन की कमाई आई सामने, कमा डाले इतने करोड़…

karan

इसके अलावा अगर राजकुमार की बात करें तो बता दें आखिरी बार राजकुमार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री में दिखाई दिए थे। फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कामयाब रही। इसके अलावा जल्द ही ‘स्टार 5 वेडिंग’, ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘मेंटल है क्या’, ‘मेड इन चाइना’, ‘शिमला मिर्ची’ और ‘अमी साएरा बानो’ में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: बॅाबी के बाद अब सनी करना चाहते हैं सलमान के साथ काम, पर इस कारण नहीं बन पा रही बात…

Hindi News / Entertainment / Bollywood / राजकुमार के साथ ‘दोस्ताना 2’ बनाने की तैयारी में करण जौहर? जानें पूरी खबर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.