बिग बी ने दी तीन सलाह
रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए बताया कि अमित जी उनके दोस्त भी हैं और हाल ही में उन्होंने उन्हें 3 महत्वपूर्ण सलाह दी। उनके द्वारा दी गई 2 सलाह तो वह मानते हैं, लेकिन तीसरे सलाह को न मानने की एक बड़ी वजह है। रजनीकांत कहते हैं कि मैंने पहले भी कई बार यह बताया है कि मेरी प्रेरणा अमिताभ बच्चन हैं, फिर चाहे वह असल जिंदगी में हों या परदे पर। जब बीते दिनों चेन्नई में उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे कहा कि 60 की उम्र के बाद कुछ बातों का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। पहली बात यह है कि रोज व्यायाम करिए, कभी भी एक्सरसाइज छूटना नहीं चाहिए। दूसरी बात यह कि हमेशा व्यस्त रहें, जो मन हो वह करो, यदि लोग कुछ कहते हैं तो लोगों की ओर ध्यान मत दीजिए और तीसरी बात, कभी भी पॉलिटिक्स में एंट्री मत करिए। अब में अमिताभ द्वारा दी गई 2 सलाहों को तो मैं फॉलो करता हूं, लेकिन पॉलिटिक्स वाली बात को फॉलो नहीं कर सकता क्योंकि माहौल ऐसा बन गया है। लोग कहते हैं मैं कॉमेडी सीन बहुत अच्छी तरह कर लेता हूं, सच तो यह है कि वह मैंने अमित जी से सीखा है। पिछले सालों में मुझे अमिताभ बच्चन की सबसे अच्छी फिल्म ‘शमिताभ’ लगी, जिसमें धनुष भी थे।’
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि रजनीकांत की फिल्म ‘दरबार’ 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषाओं में नजर आएगी। इसमें रजनीकांत और नयनतारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। फिल्म को एआर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है।