Rohit Shetty की तरह स्टंट में माहिर रही हैं उनकी मां Ratna, रह चुकी हैं फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट
बड़ी बात तो ये थी कि जहां, राजेश खन्ना ने साल 2012 में दुनिया को अलविदा कहा था, लेकिन उनसे एक साल पहले यानि साल 2011 में लैला खान और उनके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद फिर राजेश खन्ना मरते दमतक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए. राजेश खन्ना ने अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ शादी की थी, लेकिन दोनों की शादी ज्यादा टीक नहीं पाई थी. डिंपल कपाड़िया को बेटियों की मां बन चुकी थीं और फिल्मों में वापसी करना चाहती थी, लेकिन राजेश खन्ना ऐसा नहीं चाहते थे, जिसके चलते दोनों के बीच दूरिया बढ़ गईं.
हालांकि, दोनों अलग-अलग रह रहे थे, लेकिन दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया था. डिंपल से शादी करने से पहले उन्होंने एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू को 7 साल तक डेट किया था, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. बताया जाता है कि साल 1984 में डिंपल कपाड़िया से अलग होने के बाद वो अंजू महेंद्रू के पास वापस चले गए, लेकिन अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में उनका साथ डिंपल कपाडिया ने ही दिया. जब राजेश खन्ना की सेहत बेहद ज्यादा खराब हुई तब उनकी लाइफ में एक फिर से डिंपल की वापसी हुई और जून 2012 में उनकी आखिरी सांसों तक वो उनके साथ ही रहीं.