टीना मुनीम के दीवाने थे ‘काका’
राजेश खन्ना शादीशुदा होने के बावजूद अभिनेत्री टीना मुनीम के दीवाने थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और टीना मुनीम एक ही टूथब्रश का उपयोग करते थे। दोनों लिवइन रिलेशनशिप में भी रहे थे। हर कोई उनकी अफेयर की चर्चा करता था। टीना, राजेश खन्ना से शादी करना चाहती थी, लेकिन डिंपल कपाड़िया ने तलाक नहीं दिया। इसके बाद दोनों के बीच दूरियां पैदा हुई। आखिरकार साल 1987 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था।
राजेश खन्ना ने यूं 15 साल छोटी डिंपल को फंसाया
राजेश खन्ना ने खुद से 15 साल छोटी डिंपल से शादी रचाई थी। डिंपल शादी के समय सिर्फ 16 साल की थी। वह भी लाखों लड़कियों की तरह राजेश खन्ना की बहुत बड़ी प्रशंसक थी। डिंपल ने एक बताया था, दरअसल, एक शो के सिलसिले में राजेश खन्ना से उनकी मुलाकात हुई थी। बस यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ और मार्च 1973 में शादी कर ली।
‘अराधना’ से चमका कॅरियर
राजेश खन्ना का कॅरियर फिल्म ‘अराधना’ से चमका। इस फिल्म के बाद उनकी रोमांटिक हीरो की छवि बनी। 1970-80 के दशक में वे लोकप्रियता के मामले में शिखर पर जा पहुंचे और उन्हें फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार होने का गौरव प्राप्त हुआ। यूं तो उनके अभिनय के कायल सभी थे लेकिन खासतौर पर टीनएज लड़कियों के बीच उनका क्रेज कुछ ज्यादा ही दिखाई दिया।
वरुण धवन की फिल्म Coolie No 1 को लगा बड़ा झटका, IMDb पर मिली सलमान खान की रेस 3 से भी खराब रेटिंग
कॅरियर की शानदार फिल्में
अभिनेत्री मुमताज और शर्मिला टगौर के साथ पर्दे पर ‘काका’ की जोड़ी काफी पसंद की गई। उन्हें सिने कॅरियर में तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने रोमांस के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले राजेश खन्ना ने कई शानदार फिल्में ‘दो रास्ते’, ‘सच्चा झूठा’, ‘आन मिलो सजना’, ‘अंदाज’, ‘दुश्मन’, ‘अपना देश’, ‘आप की कसम’, ‘प्रेम कहानी’, ‘सफर’, ‘दाग’, ‘खामोशी’, ‘इत्तेफाक’, ‘महबूब की मेहदी’, ‘मर्यादा’, ‘अंदाज’, ‘नमकहराम’, ‘रोटी’, ‘महबूबा’, ‘कुदरत’, ‘दर्द’, ‘राजपूत’, ‘धर्मकांटा’, ‘सौतन’, ‘अवतार’, ‘अगर तुम ना होते’, ‘आखिर क्यों’, ‘अमृत’, ‘स्वर्ग’, ‘खुदाई’, ‘आ अब लौट चले’ इत्यादि।
राजनीति में यूं हुई एंट्री
राजेश खन्ना ने कई हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद राजनीति में भी प्रवेश किया था। राजेश खन्ना दिल्ली लोकसभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रह चुके हैं। हालांकि, बाद में उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया था।