राजेश खन्ना और टीना ने साथ में ‘फिफ्टी-फिफ्टी’ (1981), ‘सुराग’ (1982), ‘सौतन’ (1983), ‘अलग-अलग’ (1985), ‘आखिर क्यों’ (1985), ‘अधिकार’ (1986) जैसी कई फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि फिल्म ‘सौतन’ के सेट पर दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। राजेश खन्ना पहले से शादीशुदा थे। उन्होंने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। लेकिन इसके बावजूद वो टीना को चाहने लगे थे। वहीं, टीना बाकी लड़कियों की तरह राजेश खन्ना को अपना दिल दे बैठी थीं।
राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल से शादी की थी। लेकिन इसके बावजूद वह टीना को चाहने लगे थे। दोनों का रिश्ता काफी आगे बढ़ गया था। जब इस बात की भनक डिंपल को पड़ी तो वह राजेश खन्ना से नाराज हो गईं। उन्होंने घर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया। लेकिन राजेश खन्ना को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा। खबरों के मुताबिक, डिंपल के जाने के बाद वह टीना मुनीम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे।
टीना मुनीम इस रिश्ते में काफी सीरियस थीं। कुछ वक्त के बाद वह राजेश खन्ना पर शादी के लिए दबाव बनाने लगीं। ऐसे में राजेश ने उनसे कहा कि डिंपल से तलाक लेकर उनसे शादी करेंगे। लेकिन उन्होंने कभी डिंपल से तलाक की बात नहीं की। इस बात से नाराज होकर टीना मुनीम ने राजेश खन्ना का घर छोड़ने का फैसला कर लिया। राजेश खन्ना ने उन्हें बहुत रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मानीं और वो उन्हें छोड़कर चली गईं।
बता दें कि राजेश खन्ना ने अपने से 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। शादी के वक्त राजेश खन्ना 31 साल के थे। वहीं, डिंपल की उम्र 16 साल की थी। शादी के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल के फिल्मों में काम करने पर पाबंदी लगा दी। जिसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी। शादी के बाद डिंपल ने दो बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना को जन्म दिया। शादी के कुछ सालों बाद डिंपल ने राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया। दोनों अलग-अलग रहने लगे लेकिन कभी तलाक नहीं लिया।