एक दौर में नरगिस Nargis और राज कपूर Raj Kapoor के अफेयर चर्चे लोगों की जुबां पर रहते थे। पूरी दुनिया उनकी मोहब्बत के बारे में जानती थीं। लेकिन वे एक कभी नहीं हो पाएं। नरगिस ने राज कपूर को छोड़कर सुनील दत्त से शादी की। कहा जाता है कि राज कपूर, नरगिस को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे।
इसलिए नरगिस और राज कपूर की राहें हुई जुदा
राज कपूर, नरगिस को दिल से चाहते थे। वो पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इसके बावजूद वह नरगिस से शादी करना चाहते थे। लेकिन वह अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दे पाए तो नरगिस ने उनसे दूरी बना ली।
नरगिस की शादी पर फूट फूटकर रोए थे राज कपूर
मधु जैन की किताब के मुताबिक, ‘जब राज कपूर को जब पता चला कि नरगिस, सुनील दत्त से शादी करने जा रही हैं तो वे अपने दोस्तों के सामने फूट फूटकर रोए।’ राज कपूर और नरगिस दोनों की पहली फिल्म ‘आग’ थी। दोनों ने साथ में 16 फिल्में की। 9 सालों तक पर्दे पर राज-नरगिस की जोड़ी हिट रही।
खुद को सपनों से जगाने के लिए लगाते थे सिगरेट
मधु जैन की किताब, ‘फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा- द कपूर्स’ के अनुसार, नरगिस ने अपना दिल, अपनी आत्मा और यहां कि पैसा भी राज कपूर की फिल्मों में लगाना शुरू कर दिया था। जब आरके स्टूडियो के पास पैसों की कमी हुई तो नरगिस ने अपने सोने के कड़े बेच दिए थे। कहा जाता है कि नरगिस की शादी के बाद राज कपूर अपने आप को सिगरेट से जलाते, यह देखने के लिए कि कहीं वो सपना तो नहीं देख रहे। नरगिस के जीवनीकार टीजेएस जॉर्ज के मुताबिक, नरगिस की शादी के बाद राज कपूर ने बेइंतहा शराब पीनी शुरू कर दी थी।
जनाजे में चले रहे थे सबसे पीछे
वर्ष 1986 में दिए एक इंटरव्यू में राज कपूर ने कहा था कि फिल्म ‘मदर इंडिया’ साइन करने को लेकर नरगिस ने उन्हें धोखा दिया था। सालों बाद जब नरगिस का अंतिम संस्कार हुआ तो राज कपूर आम लोगों के साथ पीछे चल रहे थे। हर कोई उन्हें आगे आने को कह रहा था, लेकिन उन्होंने किसी का ना मानी।