आशिकी से मशहूर हुए एक्टर
राहुल ने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। एक पुराने इंटरव्यू में राहुल ने बताया था कि उनकी मां इंदिरा रॉय आर्टिकल लिखती थीं। राहुल की मां से मिलने महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) एक बार उनके घर आए। बातचीत के दौरान उनकी नजर राहुल की तस्वीरों पर पड़ी, जिसे देखकर महेश भट्ट ने उन्हें ‘आशिकी’ फिल्म के लिए पसंद कर लिया। यह फिल्म सुपर- डुपर हिट हो गई थी। इसमें राहुल के ऑपोजिट एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ( anu agarwal ) थीं। फिल्म के गानों ने पब्लिक को दीवाना बना दिया था। 6 महीने तक यह फिल्म सिनेमाघरों में चली थी।
राहुल उन दिनों काफी चर्चा में आ गए थे। इस फिल्म ने उन्हें इतना मशहूर कर दिया कि एक्टर के पास कुछ 60 फिल्मों के ऑफर एक साथ आ गए। राहुल ने 47 फिल्में साइन भी कर ली। वह एक दिन में 3-3 फिल्मों की शूटिंग किया करते थे। राहुल ने बताया था कि एक साथ इतनी फिल्में करने के पीछे उनका डर था कि कहीं फिर से खाली ना बैठना पड़े। लेकिन उनका डर सही साबित हुआ। आशिकी के स्टार का चार्म बहुत जल्द खत्म हो गया। उनकी 25 फिल्में बुरी तरह पिट गई और राहुल पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया। फिर वह इंडस्ट्री से गायब हो गए। हालांकि स्टार ने बिग बॅास का पहला सीजन जीतने के बाद इंडस्ट्री में आने की एक कोशिश और की, लेकिन वह नाकामयाब रहे।